Hindi

Ambani-Adani के पास भी नहीं जो CAR उसे इस शख्स ने खरीदा, जानें कीमत

Hindi

Zomato के मालिक ने खरीदी देश की पहली ऐस्टन मार्टिन DB12

Zomato के मालिक दीपेंद्र गोयल ने देश की पहली ऐस्टन मार्टिन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार डीबी12 खरीदी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी-अडानी के पास भी नहीं Aston Martin की ये लग्जरी Car

बता दें कि ये स्पोर्ट्स कार देश के 2 सबसे अमीर बिजनेसमैन अंबानी-अडानी के पास भी नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

जानें कितनी है Aston Martin DB12 की कीमत

Aston Martin DB12 स्पोर्ट्स कार एक्स-शो रूम प्राइस करीब 4.6 करोड़ रुपए जबकि ऑन-रोड प्राइस 5.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सितंबर, 2023 में भारत में लॉन्च हुई थी ये लग्जरी CAR

ब्रिटिश कार कंपनी Aston Martin को भारतीय बाजार में पिछले साल यानी सितंबर, 2023 में लॉन्च किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

कार में 4.0 L का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन

ग्रीन कलर वाली Aston Martin स्पोर्ट्स कार में 4.0 L का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन लगा है। ये 680 bhp की पावर के साथ 800NM का टॉर्क जनरेट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

V8 इंजन के साथ 8 स्पीड ड्युअल क्लच गियरबॉक्स

Aston Martin कार के इस ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन को ZF-8 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से अटैच किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

3.6 सेकेंड में पकड़ती है 100 KM की रफ्तार

Aston Martin कंपनी का कहना है कि ये कार सिर्फ 3.6 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप-स्पीड 325KM/H है।

Image credits: Instagram
Hindi

4 ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है Aston Martin DB12

Aston Martin DB12 स्पोर्ट्स कार में GT, Sport, Sport + और Wet जैसे 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इस 2 सीटर कार में कंपोजिट पैनल्स के साथ अल्यूमिनियम बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है।

Image credits: Instagram

मुंबई, दिल्ली या NCR...जानें कहां चोरी होती है सबसे ज्यादा CAR

होली बाद बड़ा झटका देगी Tata Motors, महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां

माइलेज बढ़ाना है तो जानें कितनी स्पीड में चलाएं कार?

पुरानी कार को दें शानदार लुक, जानें कैसे करें Modify