पुरानी कार को दें शानदार लुक, जानें कैसे करें Modify
Cars Mar 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
कार को दें नया लुक
कार अगर पुरानी हो गई है और चलाने का मन नहीं कर रहा तो उसे नया लुक दें। कुछ आइडिया से आप अपनी कार को बिल्कुल नई जैसी बना सकते हैं। जिसे हर कोई देखता रह जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
कार इंटीरियर में करें बदलाव
पुरानी कार को नया लुक देना है तो सबसे पहले इंटीरियर को बदलने पर काम करें। इससे कार की डिजाइन बदली-बदली और चमकती नजर आएगी।
Image credits: freepik
Hindi
कार की इंटीरियर में क्या-क्या बदलें
कार के इंटीरियर में बदलाव करने के लिए उसकी सीट कवर और मैट फ्लोर को बदलें। इससे कार को नया लुक मिलेगा।
Image credits: freepik
Hindi
कार एक्सटीरियर पर करें काम
कार के इंटीरियर के बाद उसके एक्सटीरियर यानी बाहरी डिजाइन को बदलने पर काम करें। इससे कार बिल्कुल नई और चमचमाती दिखेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
व्हील्स, फॉग लाइट बदलें
कार की एक्सटीरियर में बदलाव के लिए सबसे पहले उसके पुराने टायर-व्हील्स को बदलें और फॉग लाइट्स को भी चेंज करें। इससे उसका लुक बदला-बदला नजर आएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
कार में कौन सा व्हील्स लगवाएं
पुरानी कार को नया लुक देने के लिए अगर व्हील्स चेंज करवा रहे हैं तो पुराने स्टील रिम की जगह अलॉय व्हील्स लगवाकर उसे खास बना सकते हैं। शार्क फिन एंटीना भी बदल सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कार में इन चीजों को न बदलें
कार को नया लुक देने के चक्कर में कुछ चीजों के जबरदस्ती न बदल दें, वरना नियम के उल्लंघन पर पुलिस कार्रवाई कर सकती हैं। जैसे- कार रैंप, स्पॉयलर जैसी कई चीजें नहीं बदलना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
कार का लुक बदलते समय ध्यान दें
पुरानी कार को जब भी नया लुक दें तो इस बात का ख्याल रखें कि ऐसा कोई भी काम कार में न करवाएं, जो नियम का उल्लंघन हो या भविष्य में परेशानी का कारण बन जाए।