Hindi

नई कार लेने का 50-20-4 Rules, एक बार समझ लिए तो घाटे में नहीं रहेंगे

Hindi

होली पर नई कारों पर आकर्षक ऑफर

होली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में कई कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर्स लेकर आने वाली हैं। कई कारों पर जबरदस्त और भारी छूट मिल सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

नई कार खरीदने का फॉर्मूला

अगर आप होली ऑफर्स का फायदा उठाकर सस्ते में नई कार खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो आपको 50/20/4 का फॉर्मूला जान लेना चाहिए, जिससे आप स्मार्टली कार खरीद पाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कार खरीदने क्या है 50-20-4 का Rule

50 का मतलब सालाना इनकम का 50 प्रतिशत..फाइनेंशियल रूल के मुताबिक, कार की कीमत एनुअल इनकम से आधी होनी चाहिए। इससे आपका बजट बिगड़ेगा नहीं और आप संकट में नहीं फंसेगे।

Image credits: freepik
Hindi

कार खरीदने के फॉर्मूले में 20 का मतलब

50/20/4 फॉर्मूले में 20 का मतलब 20% डाउन पेमेंट से है। मतलब अगर आप 10 लाख की कार लेने जा रहे हैं तो उसका 20 परसेंट यानी हर साल 2 लाख रुपए हा डाउन पेमेंट के तौर पर दें।

Image credits: freepik
Hindi

नई कार खरीदने के रूल में 4 का मतलब

50/20/4 के फॉर्मूले में 4 का मतलब लोन टेन्‍योर से है। अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो कार लोन की अवधि चार साल से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

कार लोन लेने से पहले क्या करें

कार खरीदने के लिए अगर लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों में लोन की ब्याज दरों की तुलना करें। ब्याज दरों में छोटा सा भी अंतर आपकी EMI पर बड़ा असर डाल सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

कार लोन प्री-क्लोजर को अच्छी तरह समझें

कई बैंक या संस्थानों में प्री-रीक्‍लोजर पेनाल्‍टी ली जाती है। ऐसे में कार लोन लेने से पहले प्रीक्‍लोजर का नियम जान लें, ताकि जब इकट्ठा पैसा आए तो लोन समय पर बंद करवा सकें।

Image credits: freepik
Hindi

कार लोन की प्रोसेसिंग फीस

कार लोन पर बैंक प्रोसेसिंग फीस भी वसूलते हैं, जो अलग-अलग बैंकों में कम या ज्यादा भी हो सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले इसके बारें में भी अच्छी तरह जानकारी लें।

Image credits: Freepik
Hindi

होली पर ऑफर्स का ध्यान दें

अगर आप होली ऑफर्स में कार लेने की सोच रहे हैं तो अलग-अलग बैंकों में ऑफर्स और स्‍कीम्‍स को अच्छी तरह समझकर ही लोन के लिए आगे बढ़ें।

Image credits: Freepik

कितनी महंगी कार से चलते थे पंकज उधास, जानें कैसा था कार कलेक्शन

नई कार खरीदते समय इन बातों को अच्छी तरह समझ लें, वरना पड़ जाएगा पछताना

10 लाख तक के बजट में बेस्ट हैं ये 5 CNG कार

किस देश के पास सबसे ज्यादा कार, जानें कहां आता है भारत का नंबर