कितनी महंगी कार से चलते थे पंकज उधास, जानें कैसा था कार कलेक्शन
Cars Feb 26 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
पंकज उधास का निधन
गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। सोमवार को 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कभी 51 रुपए से कमाई शुरू करने वाले पंकड उधास लग्जरी गाड़ियों से चलते थे।
Image credits: Facebook
Hindi
कहां से कमाई करते थे पंकज उधास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उधास अपने पीछे करीब 25 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाले पंकज उधास फिल्मों, इवेंट्स और यूट्यूब में सिंगिंग से कमाई करते थे।
Image credits: X Twitter
Hindi
पंकज उधास का कार कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज उधास के पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी गाड़िया थीं। जिनकी शुरुआती कीमत 45 लाख और 58 लाख से ज्यादा हैं और करोड़ों तक जाती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पंकज उधास के बंगले की कीमत कितनी है
पंकज उधास का आलीशान घर Hillside जिस पेडर रोड पर है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इस जगह बॉलीवुड के कई सितारे और दिग्गज बिजनेसमैन का बंगला भी है।
Image credits: Facebook
Hindi
पंकज उधास ने कब गाया था पहला गाना
पंकज उधास ने गाने की शुरुआत अपने भाई के साथ तब की थी, जब भारत-चीन में युद्ध का मालौल था। तब एक कार्यक्रम में 'ऐ वतन के लोगों' गाकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था।
Image credits: X Twitter
Hindi
पंकज उधार की पहली कमाई कितनी थी
जब पकंज उधास ने यह गाना गाया तब उन्हें ईनाम के तौर पर 51 रुपए दिए गए थे। यही उनकी पहली कमाई थी। इसके बाद वे कभी पीछे नहीं मुड़े और अपनी अलग पहचान बना ली।