गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। सोमवार को 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कभी 51 रुपए से कमाई शुरू करने वाले पंकड उधास लग्जरी गाड़ियों से चलते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उधास अपने पीछे करीब 25 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाले पंकज उधास फिल्मों, इवेंट्स और यूट्यूब में सिंगिंग से कमाई करते थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज उधास के पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी गाड़िया थीं। जिनकी शुरुआती कीमत 45 लाख और 58 लाख से ज्यादा हैं और करोड़ों तक जाती हैं।
पंकज उधास का आलीशान घर Hillside जिस पेडर रोड पर है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इस जगह बॉलीवुड के कई सितारे और दिग्गज बिजनेसमैन का बंगला भी है।
पंकज उधास ने गाने की शुरुआत अपने भाई के साथ तब की थी, जब भारत-चीन में युद्ध का मालौल था। तब एक कार्यक्रम में 'ऐ वतन के लोगों' गाकर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था।
जब पकंज उधास ने यह गाना गाया तब उन्हें ईनाम के तौर पर 51 रुपए दिए गए थे। यही उनकी पहली कमाई थी। इसके बाद वे कभी पीछे नहीं मुड़े और अपनी अलग पहचान बना ली।