8 सिंपल स्टेप्स में पाएं कार-बाइक के लिए VIP नंबर, जानिए तरीका
Cars Mar 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
स्टेप-1
VIP नंबर पाने सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। ध्यान देना है कि यहां पब्लिक यूजर के तौर पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-2
जब रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो उसके बाद जो VIP नंबर आपको चाहिए, उस नंबर को वहां डालें।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-3
अब रजिस्ट्रेशन फीस और वीआइपी नंबर बुकिंग फीस का आपको पेमेंट करना है।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-4
इसके बाद आपको अपने चुने गए नंबर की बिडिंग प्रॉसेस में शामिल होना पड़ेगा। यहां से आपको मनपसंद नंबर मिलने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-5
ऐसा हो सकता है कि जिस नंबर के लिए आपने अप्लाई किया है, उस नंबर को किसी और ने भी चुना हो, इसलिए बिडिंग प्रॉसेस में शामिल होना जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-6
बिडिंग में कार-बाइक का वीआईपी नंबर पाने के लिए आपको एक्स्ट्रा अमाउंट का भुगतान करना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-7
अब आपको VIP नंबर अलॉट हो जाएगा। इसके बाद आपको बचा हुआ अमाउंट भी जमा कहना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-8
अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी RTO में जाकर अपने VIP नंबर की जानकारी प्राप्त करें। RTO से VIP नंबर मिल जाएगा, हालांकि, इसके लिए आपको ज्यादा पैसा देना पड़ता है।