Hindi

माइलेज बढ़ाना है तो जानें कितनी स्पीड में चलाएं कार?

Hindi

क्या तेज कार चलाने से बढ़ता है माइलेज

कई लोग ट्रैफिक हो या खाली सड़क, हर जगह तेज स्पीड में कार चलाना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि तेजी से गाड़ी चलाने पर पेट्रोल-डीजल कम लगता है और उसका माइलेज भी बढ़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या ज्यादा स्पीड से देर तक चलती है कार

ऐसे लोगों को लगता है कि जब भी वे तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो उनकी गाड़ी ज्यादा देर तक चलती है। मतलब वह फ्यूल कम पीती है और माइलेज बेहतर देती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या तेज गाड़ी चलाने से माइलेज पर फर्क पड़ता है

गाड़ी बनाने वाली कई कंपनियां इससे इत्तेफाक नहीं रखती हैं। उन्होंने इसे पूरी तरह नकारा है। उनका कहना है कि स्पीड में गाड़ी चलाने से न तो फ्यूल कम लगता है और ना ही माइलेज बढ़ती है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्पीड में कार चलाने से माइलेज पर असर

सच्चाई ये है कि जब कार या कोई गाड़ी ज्यादा स्पीड में चलाई जाती है तो फ्यूल ज्यादा खर्च होता है, क्योंकि ओवर स्पीड में गाड़ी के होने पर इंजन की आरपीएम बढ़ जाती है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या कहती हैं कंपनियां

कंपनियों का कहना है कि जब इंजन का आरपीएम बढ़ता है तो मशीन की स्पीड बढ़ जाती है, जिससे पेट्रोल या डीजल फ्यूल की खपत भी तेजी से बढ़ती है।

Image credits: Pexels
Hindi

स्पीड मीटर से करें पता

कार बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि गाड़ी तेज चलाते समय स्पीड मीटर पर ध्यान देंगे तो उसमें एक कॉलम इकोनॉमी की होती है, जिससे पता कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

किस स्पीड में माइलेज अच्छी होती है

कंपनियों का कहना है कि इकोनॉमी वाले कॉलम की स्पीड में अगर गाड़ी चलाते हैं तो वह अच्छा माइलेज देगी। आपको करीब-करीब उतना ही माइलेज मिलेगा, जितना गाड़ी खरीदते समय बताया गया था।

Image credits: Freepik

पुरानी कार को दें शानदार लुक, जानें कैसे करें Modify

8 सिंपल स्टेप्स में पाएं कार-बाइक के लिए VIP नंबर, जानिए तरीका

नई कार लेने का 50-20-4 Rules, एक बार समझ लिए तो घाटे में नहीं रहेंगे

कितनी महंगी कार से चलते थे पंकज उधास, जानें कैसा था कार कलेक्शन