Hindi

मुंबई, दिल्ली या NCR...जानें कहां चोरी होती है सबसे ज्यादा CAR

Hindi

सबसे ज्यादा किस शहर में कार चोरी होती है

ACKO की सेकेंड थ्रेफ्ट रिपोर्ट 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' में बताया गया है कि साल 2022-23 के दौरान भारत में वाहन चोरी में दोगुना तक बढ़ गई है। सबसे ज्यादा चोरी दिल्ली में हो रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा कार चोरी कहां

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के बाद चेन्नई और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा कार चोरी हो रही हैं। दोनों शहरों में 2022 में 5% से बढ़कर 2023 में 10.5% और 9% से बढ़कर 10.2 प्रतिशत हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

किन शहरों में सबसे कम कार चोरी

रिपोर्ट में पता चलता है कि देश में सबसे कम मुंबई-कोलकाता में कार चोरी हुई है। रिपोर्ट का पहला एडिशन 2022 में आया था, जिसमें हर साल चोरी वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट आती है।

Image credits: Pexels
Hindi

दिल्ली में सबसे ज्यादा किन इलाकों में कार की चोरी

नई दिल्ली में सबसे ज्यादा वाहन चोरी होती है। देश में कुल चोरी 2022 में 56% से घटकर 2023 में 37 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा भजनपुरा और उत्तम नगर में सबसे ज्यादा चोरी होने लगी है।

Image credits: Getty
Hindi

दिल्ली के इन इलाकों में भी गाड़ियां चोरी

2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली के उत्तरी भाग में तीन नई जगहों पर सबसे ज्यादा वाहन चोरी किए गए हैं। इनमें शाहदरा, पटपड़गंज और बदरपुर आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

NCR में कितनी गाड़ियां चोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में हर 14 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो जाती है। 2023 में औसतन रोजाना वाहन चोरी के 105 केस दर्ज किए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किस दिन चोरी होती हैं सबसे ज्यादा गाड़ियां

रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर गाड़ियां रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चोरी हुई हैं। हालांकि, बाकी दिनों भी गाड़ियां चोरी की गई हैं। इसलिए सावधानी रखनी चाहिए।

Image credits: Pexels
Hindi

किस कार की सबसे ज्यादा चोरी

रिपोर्ट में बताया गया है कि जो भी कारें चोरी की गई हैं, उनमें 47% मारुति सुजुकी की कारें हैं। मारुति वैगन आर और मारुति स्विफ्ट दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा चोरी की गई हैं।

Image credits: Pexels

होली बाद बड़ा झटका देगी Tata Motors, महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां

माइलेज बढ़ाना है तो जानें कितनी स्पीड में चलाएं कार?

पुरानी कार को दें शानदार लुक, जानें कैसे करें Modify

8 सिंपल स्टेप्स में पाएं कार-बाइक के लिए VIP नंबर, जानिए तरीका