Hindi

10 गाड़ियों पर डिस्काउंट भरमार, 20-25K सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं CAR

Hindi

1. Maruti Alto K10

मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 के मैनुअल वैरिएंट पर 30000, ऑटोमैटिक पर 35000 तक कैश डिस्काउंट, 15000 का एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट 2100 रुपए का मिल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

2. S-Presso And Celerio

मारुति एस-प्रेसो और सेलेरियो पर ऑल्टो K10 के जैसे ही कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। एस-प्रेसो और सेलेरियो पर कंपनी 2 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

Image credits: Our own
Hindi

3.Maruti Wagon R

वैगनआर के 1 लीटर इंजन पर 20 हजार और 1.2 लीटर इंजन पर 25 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। 50 हजार रुपए तक के एक्सेसरीज किट पैकेज में भी 30 हजार का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Maruti Dzire

ओल्ड मॉडल मारुति डिजायर के मैनुअल वैरिएंट पर 10 हजार और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 15 हजार रुपए की छूट मिल रही है। इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है।

Image credits: Our own
Hindi

5. Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा के मैनुअल Zxi और Zxi+ वैरिएंट्स पर 10,000 रुपए और ऑटोमैटिक वैरिएंट्स पर 15,000 रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है। एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए की छूट मिल रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

6. Maruti Ignis

इग्निस के मैनुअल वैरिएंट पर 40,000 रुपए और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 15 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपए कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

7. Maruti Baleno

बलेनो के सिग्मा वैरिएंट 45,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा मैनुअल वैरिएंट पर 35,000 रुपए की छूट मिल रही है। CNG मॉडल पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है

Image credits: Facebook
Hindi

8. Maruti Fronx

मारुति के 1.2 लीटर इंजन फ्रॉन्क्स के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर 22.5 हजार रु, सिग्मा वैरिएंट पर 22.5 हजार रुपए, डेल्टा, जेटा और अल्फा के मैनुअल वैरिएंट पर 15000 रु की छूट मिल रही है

Image credits: Facebook
Hindi

9. Maruti Ciaz

मारुति की सेडान सियाज पर 20,000 का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट पाने का मौका है।

Image credits: Facebook
Hindi

10. Maruti Jimny

मारुति जिम्नी के जेटा मॉडल पर 1.95 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, अल्फा पर 2.5 लाख रुपए का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट

मारुति सुजुकी का ये ऑफर चुनिंदा मॉडल वैरिएंट और खास शहरों में उपलब्ध है। नवंबर 2024 तक इन डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसकी ज्यादा जानकारी नजदीकी डीलरशिप से ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

टाटा की कार लाओ, पौने 3 लाख बचाओ, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा!

25 KM माइलेज, 5 सेफ्टी स्टार...30000 कमाने वाला भी ले सकता है ये CAR

चांदी से बनती है कार, 99.99% लोग इस फैक्ट से अनजान,जानें कहां-कहां यूज

Car Discount: 7 लाख से कम कीमत वाली इन 7 कारों पर 58000 तक की छूट