Hindi

25 KM माइलेज, 5 सेफ्टी स्टार...30000 कमाने वाला भी ले सकता है ये CAR

Hindi

Maruti Suzuki की नई Dzire लॉन्च

Maruti Suzuki ने अपनी नई Dzire कार लॉन्च कर दी है। चौथी जेनरेशन की नई डिजायर में पेट्रोल के साथ ही CNG का ऑप्शन भी दिया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

New Dzire को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

कार की सेफ्टी की बात करें तो New Dzire को 5 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, इसकी कीमत एक मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए तय की गई है।

Image credits: Social media
Hindi

New Dzire की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए

मारुति की नई डिजायर को 30 हजार रुपए महीना कमाने वाला भी बड़े आराम से खरीद सकता है। कार की शुरुआती कीमत महज 6.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

Image credits: Getty
Hindi

4 वैरिएंट में लॉन्च हुई मारुति की नई डिजायर

Maruti Suzuki की नई Dzire 4 वैरिएंट में लॉन्च की गई है। इसका टॉप AMT वैरिएंट 10.14 लाख रुपए से शुरू होता है। वहीं, CNG वैरिएंट की कीमत 8.74 लाख से शुरू है।

Image credits: CarDekho
Hindi

New Dzire की लंबाई 4 मीटर

New Dzire में 4 वैरिएंट हैं, जो कि LXi, VXi, ZXi और ZXi+ हैं। गाड़ी की लेंथ 4 मीटर (3955 मिमी) के आसपास है। वहीं, इसकी चौड़ाई 2450 मिमी है।

Image credits: Social media
Hindi

ग्राउंड क्लियरेंस और बूट स्पेस भी शानदार

मारुति की न्यू डिजायर का ग्राउंड क्लियरेंस 163 MM है। इसके अलावा इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस (डिक्की) भी है, जिसमें बड़े आराम से काफी सामान आ सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रही न्यू डिजायर

गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। कार में ऑटोमैटिक ऑप्शन भी मौजूद है।

Image credits: CarWale
Hindi

कितना है Maruti New Dzire का माइलेज

माइलेज की बात करें तो Maruti New Dzire मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 kmpl का माइलेज दे सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

कार में 15 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आगे और पीछे दोनों जगह एलईडी लाइट्स लगी हैं। इसके अलावा कार में 15 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Image credits: CarWale
Hindi

नई डिजायर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम

इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

Image credits: CarDekho

चांदी से बनती है कार, 99.99% लोग इस फैक्ट से अनजान,जानें कहां-कहां यूज

Car Discount: 7 लाख से कम कीमत वाली इन 7 कारों पर 58000 तक की छूट

TATA की इलेक्ट्रिक कारों पर 3 लाख तक की छूट,जानें किस EV पर कितनी बचत

गणेश चतुर्थी पर फटाफट पहुंचे शोरूम, 8 झक्कास कारों पर ₹53,000 तक छूट