Hindi

गणेश चतुर्थी पर फटाफट पहुंचे शोरूम, 8 झक्कास कारों पर ₹53,000 तक छूट

Hindi

1. Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी की वैगन-आर दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। दोनों ही इंजन वाले मॉडल्स पर इस महीने कंपनी छूट दे रही है। इसपर 53,100 रुपए तक डिस्काउंट है।CNG मैनुअल पर 48,100 तक छूट।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Maruti Suzuki Swift

न्यू जनरेशन स्विफ्ट पर 28,100 रुपए, ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 33,100 रुपए, पुरानी जेनरेशन वाली न बिकी स्विफ्ट यूनिट्स के पेट्रोल मॉडल पर 28,100 रुपए, सीएनजी पर 18,100 रुपए की छूट है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Maruti Suzuki Brezza

ब्रेजा पर 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हर वैरिएंट पर इसका फायदा उठा सकते हैं। इस कार पर बाकी मॉडल्स की तुलना में सबसे कम छूट है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Maruti Suzuki Alto K10

Alto K10 के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट, मैनुअल वैरिएंट पर 45,100 रुपए और सीएनजी वैरिएंट पर 43,100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

5. Maruti Suzuki Celerio

सेलेरियो के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर एरेना डीलर्स 53,100 रुपए और पेट्रोल-मैनुअल और CNG वैरिएंट पर 48,100 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

6. Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki के Arena डीलर्स डिजायर के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक, मैनुअल वैरिएंट पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

7. Maruti Suzuki Eeco

सितंबर महीने में अगर मारुति की ईको खरीदते हैं तो सभी वैरिएंट पर छूट पा सकते हैं। एरेनाडीलर्स Eeco पर 28,100 रुपए तक की छूट दे रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

8. Maruti Suzuki S-Presso

मारुति की छोटी कार एस-प्रेसो पर एरेना डीलर्स ऑटोमैटिक मॉडल पर 53,100 रुपए और पेट्रोल-मैनुअल, CNG वैरिएंट पर 48,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है।

Image credits: Our own

Rolls Royce से Bugatti तक ये हैं दुनिया की 10 सबसे लक्जरी कारें

350KM रफ्तार भरने वाली कार से चलते हैं जय शाह, कीमत होश उड़ा देगी

TATA से लेकर BYD तक, ये 5 EV कारें है बेहद शानदार, जानें रेंज & Price

बेस्ट सेलिंग मिडसाइज सेडान में Volkswagen Virtus सबसे आगे, देखें List