Hindi

TATA की इलेक्ट्रिक कारों पर 3 लाख तक की छूट,जानें किस EV पर कितनी बचत

Hindi

TATA की EV कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Tata Motos इलेक्ट्रिक गाड़ियों यानी EV पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। 'Festival of Cars' ऑफर के जरिये कंपनी Nexon EV और Punch EV पर भारी छूट दे रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

Festival of Cars ऑफर के तहत 3 लाख तक की छूट

Festival of Cars ऑफर के तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर अधिकतम 3 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रही है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tiago EV कार पर 40,000 रुपए तक की छूट

Tata मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक Tiago EV कार पर 40,000 रुपए तक की छूट दे रहा है। यानी इस गाड़ी की शुरुआत कीमत अब 7.99 लाख रुपए से शुरू होगी।

Image credits: Social media
Hindi

Tata Punch EV पर 1.20 लाख रुपए तक की छूट

इसी तरह Tata Punch EV पर कंपनी 1.20 लाख रुपए तक की छूट ऑफर कर रही है। अब इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती रेंज 9.99 लाख रुपए से स्टार्ट होगी।

Image credits: Tata motors
Hindi

Tata की Nexon EV पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

वहीं, Tata की Nexon EV पर कंपनी सबसे ज्यादा 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी की स्टार्टिंग रेंज अब 12.49 लाख रुपए होगी।

Image credits: Cardekho
Hindi

Tata के पैसेंजर व्‍हीकल्‍स पर भी मिल रही 2 लाख तक की छूट

इतना ही नहीं, कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपने पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की कीमतों में भी 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। ये ऑफर सिर्फ पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर ही मिलेगा।

Image credits: Social media
Hindi

लिमिटेड दिनों के लिए ही है ऑफर

बता दें कि Tata Motors की गाड़ियों पर दिया जा रहा ऑफर लिमिटेड दिनों के लिए ही है। ग्राहक 10 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 के बीच बुक की गई गाड़ियों पर इसका फायदा ले सकते हैं।

Image credits: tata motors

गणेश चतुर्थी पर फटाफट पहुंचे शोरूम, 8 झक्कास कारों पर ₹53,000 तक छूट

Rolls Royce से Bugatti तक ये हैं दुनिया की 10 सबसे लक्जरी कारें

350KM रफ्तार भरने वाली कार से चलते हैं जय शाह, कीमत होश उड़ा देगी

TATA से लेकर BYD तक, ये 5 EV कारें है बेहद शानदार, जानें रेंज & Price