Hindi

लग्जरी कारों के शौकीन योहान पूनावाला की पहली कार कौन-सी थी?

Hindi

Yohan Poonawalla बचपन से ही हैं कारों के दीवाने

योहान पूनावाला को बचपन से ही लग्जरी कारों का जबरदस्त शौक रहा है। छोटी उम्र से ही वो गाड़ियों को समझने और कलेक्ट करने लगे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

योहान पूनावाला की पहली कार

उनके कार शौक की शुरुआत एक बेहद खास कार से हुई थी, 1931 मॉडल की Chevrolet, जो आज भी उनकी कलेक्शन का अनमोल हिस्सा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अब है 100 करोड़ से ज्यादा की सुपर कार कलेक्शन

योहान पूनावाला ने अपने बचपन के शौक के कारण, समय के साथ लग्जरी कारों का शानदार और बड़ा कलेक्शन बना लिया है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Image credits: Instagram
Hindi

Ferrari से Bentley तक हर ब्रांड योहान के कार कलेक्शन में शामिल

योहान पूनावाला की कलेक्शन में Ferrari 488 Pista Spider, Bentley Bentayga, Lamborghini Gallardo जैसी दुनिया की सबसे महंगी और स्टाइलिश कारें शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

योहान पूनावाला का शोऑफ से नहीं, कारों से हद से ज्यादा लगाव

योहान पूनावाला कारों को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं रखते, बल्कि वो हर कार को इमोशन और स्टेटमेंट मानते हैं। हर कार उनके जीवन की एक कहानी कहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

Ambani और Singhania से भी भारी योहान पूनावाला का कार कलेक्शन

योहान पूनावाला का कार कलेक्शन इतना दमदार है कि Mukesh Ambani और Gautam Singhania जैसे दिग्गजों की कलेक्शन भी फीकी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हर कार को रखते हैं स्पेशल कंडीशन में

Yohan अपनी हर कार की रेगुलर सर्विसिंग, मेंटेनेंस और केयर का खास ध्यान रखते हैं। कई गाड़ियां तो खास शोकेस के लिए ही रखी गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

योहान पूनावाला बिजनेसमैन के साथ-साथ ऑटोमोटिव लवर भी

योहान पूनावाला सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि देश के सबसे चर्चित ऑटोमोटिव लवर्स में से एक हैं। उनके कलेक्शन की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब होती है।

Image credits: Instagram

टाटा लो या मारुति? 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे कारों के दाम, जानें नई Price

4 लाख की कार, माइलेज दमदार... इस होली आप भी घर लाएं नई गाड़ी

बीबी हो जाएगी खुश, जब गिफ्ट करेंगे ऑटोमैटिक कार, ये 10 हैं बेस्ट!

2-2 लाख तक डिस्काउंट पर उठा लें नई कार, पड़ोसी जल-भून जाएगा!