Business News

7 अक्टूबर के बाद भी बदल सकेंगे 2000 के नोट, जानें कहां और कैसे?

Image credits: Wiki Commons

2000 के नोट बदलने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर

2000 रुपए वाले गुलाबी नोट को बैंक में जमा करने या एक्सचेंज करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर, 2023 है। आपके पास भी ये नोट है तो फटाफट बदल दें।

Image credits: Getty

अब तक 3.43 लाख करोड़ कीमत के नोट हुए जमा

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, 2000 रुपए के 96% से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं, जिनकी कुल वैल्यू 3.43 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Wikipedia

87% नोट बैंक में जमा, 7 प्रतिशत नोट हुए एक्सचेंज

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 2000 के कुल जमा नोटो में से 87% नोट बैंक में जमा किए गए हैं, जबकि बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है।

Image credits: Getty

अब भी 12 हजार करोड़ रुपए के गुलाबी नोट आना बाकी

आरबीआई गवर्नर के मुताबिक अभी 2000 रुपए के करीब 4% नोट, जिनकी कुल कीमत 12 हजार करोड़ रुपए है, वो आने बाकी हैं।

Image credits: Wikipedia

पहले 30 सितंबर थी नोट बदलने की लास्ट डेट

बता दें कि RBI ने पहले 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी। हालांकि, बाद में इसे हफ्तेभर बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दिया गया।

Image credits: Wiki king

7 अक्टूबर के बाद जानें कहां बदल सकेंगे नोट?

बैंक में नोट जमा करने की डेडलाइन खत्म होने के बाद 2000 रुपए के नोट RBI द्वारा इश्यू किए गए 19 रीजनल ऑफिस में एक्सचेंज या फिर जमा किए जा सकेंगे।

Image credits: Wikipedia

एक बार में 20 हजार मूल्य के नोट ही होंगे एक्सचेंज

एक बार में 20 हजार रुपए तक के ही 2000 के नोट बदले जा सकेंगे। वहीं अगर इन्हें अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करवाना है तो 2000 के कितने भी नोट इश्यू ऑफिस के जरिए जमा करवा सकते हैं।

Image credits: Getty

2016 में आया था 2000 का नोट

बता दें कि 2000 रुपए का नोट सबसे पहले नवंबर, 2016 में आया था। नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था।

Image credits: Getty

5 साल से नहीं छप रहे 2000 के नोट

बाद में इन नोटों की जगह 500 का नया नोट और 2000 रुपए का नोट बाजार में आया था। लेकिन RBI ने 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी।

Image credits: Getty