महादेव बेटिंग एप मामले में रणबीर कपूर के बाद अब ईडी की रडार पर हुमा कुरैशी समेत कई बॉलीवुड स्टार्स आ गए हैं। ईडी ने कपिल शर्मा और हिना खान को भी समन किया है।
आखिर क्या है महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामला और कौन हैं वो 2 लोग जिनकी वजह से बॉलीवुड के बड़े स्टार्स भी मुसीबत में पड़ गए हैं।
बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में छत्तीसगढ़ के दो लोगों के नाम सामने आए हैं। ये दोनों कुछ वक्त पहले तक जूस और टायर की दुकान चलाते थे।
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। इस मामले में ईडी को छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की तलाश है। दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है।
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दोनों ही महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर हैं। सौरभ चंद्राकर कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस की दुकान चलाता था।
वहीं, Mahadev Betting App के दूसरा प्रमोटर रवि उप्पल की भी भिलाई में टायर-ट्यूब की दुकान थी। दोनों को सट्टे की लत थी और इसी वजह से इनकी दोस्ती हो गई।
इसके बाद सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दोनों दुबई चले गए, जहां उन्होंने एक शेख और पाकिस्तानी पार्टनर के साथ मिलकर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया।
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिए दोनों ने देश में 4 हजार के करीब पैनल ऑपरेटरों का नेटवर्क खड़ा कर लिया। धीरे-धीरे सौरभ और रवि सट्टेबाजी की दुनिया के किंग बन गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर पैनल ऑपरेटर के पास 200 ग्राहक हैं, जो सट्टा लगाते हैं। इस सट्टेबाजी के जरिये दोनों रोजाना 200 करोड़ रुपए कमा रहे हैं।
इस सट्टेबाजी के धंधे से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना बड़ा एम्पायर खड़ा कर लिया है।
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल तो विदेश में छुपे हुए हैं, लेकिन महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन करने वाले कई फिल्म स्टार्स और खिलाड़ी ईडी के निशाने पर हैं।