Hindi

एलन मस्क नहीं इस शख्स के पास सबसे ज्यादा पैसा, अंबानी से ढाई गुना अधिक

Hindi

1. बर्नार्ड अरनॉल्ट

सबसे बड़े लग्जरी ब्रांड 'LVMH मोएट हेनेसी लुई वुइटन' के फाउंडर फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया में सबसे अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 211 अरब डॉलर है।

Image credits: wikipedia
Hindi

2. एलन मस्क

सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में दूसरा नंबर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का है। मस्क की संपत्ति 180 बिलियन डॉलर है। जो बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति से 30 बिलियन डॉलर कम है।

Image credits: wikipedia
Hindi

3. जेफ बेजोस

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स सबसे बड़ी ई-कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं। उनके पास 114 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Image credits: wikipedia
Hindi

4. लैरी एलिसन

फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के चौथे सबसे अमीर Oracle के मालिक लैरी एलिसन (Larry Ellison) हैं। जिनकी कुल संपत्ति 107 बिलियन डॉलर है।

Image credits: wikipedia
Hindi

5. वॉरेन बफेट

Berkshire Hathaway के चेयरमैन और मालिक वॉरेन बफे (Warren Buffett) सबसे अमीरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 106 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

6. बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) के पास कुल 104 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। वह दुनिया के छठें सबसे अमीर शख्श हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

7. माइकल ब्लूमबर्ग

अमेरिकी बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन माइकल ब्लूमबर्ग (Mike Bloomberg) दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्सियत हैं। उनके पास 94.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Image credits: Getty
Hindi

8. कार्लोस स्लिम हेलू

मैक्सिको के बिजनेसमैन कार्लोस स्लिम हेलू एंड पैमिली (Carlos Slim Helu) इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 93 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

9. मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप 10 की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। उनकी कुल संपत्ति 83.4 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

10. स्टीव बाल्मर

सबसे ज्यादा अमीर शख्सियतों की लिस्ट में 10वां नंबर अमेरिकी बिजनेसमैन और इंवेस्टर स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) का है, जिनकी कुल संपत्ति 80.7 बिलियन डॉलर है।

Image credits: wikipedia

क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन से 300 Cr ज्यादा है फुटबॉल विजेता की Prize मनी

कहां खालिस्तानी आतंकी ने किया तिरंगे का अपमान? NIA का मोस्टवांटेड

क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितना है हर सेकेंड विज्ञापन का चार्ज?

ग्रॉसरी खरीदते समय 10 बातों का रखें ध्यान, कम खर्चे में आ जाएगा राशन