Hindi

ग्रॉसरी खरीदते समय 10 बातों का रखें ध्यान, कम खर्चे में आ जाएगा राशन

Hindi

बिना लिस्ट ग्रॉसरी स्टोर न जाएं

डेटा और सर्वे के मुताबिक, बिना लिस्ट राशन का सामान खरीदने वाले लोग जरूरत से दोगुना खर्च करते हैं। लिस्ट होने से सिर्फ जरूरत की चीज खरीदते हैं और कुछ भी नहीं भूलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रॉसरी खरीदने जाएं, बच्चों को न ले जाएं

बच्चों को कहीं भी घुमाएं लेकिन सुपरमार्केट न ले जाएं। ऐसी जगहों पर बच्चों को अट्रैक्ट करने हाई मार्जिन सामान कम हाइट पर रखें जाते हैं। बच्चों की जिद आपका बजट बिगाड़ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कार्ट नहीं छोटे बास्केट लें

2-4 सामान के लिए कभी भी बड़े कार्ट की बजाय छोटे बास्केट लें। ह्यूमन साइकोलॉजी है कि बड़ा कार्ट होने से गैरजरूरी सामान भी खरीद लेते हैं। जबकि छोटी बास्केट में कम शॉपिंग होती है।

Image credits: Getty
Hindi

फैंसी नहीं हेल्दी फूड्स खरीदें

हेल्दी फूड्स जैसे हेल्थ सप्लीमेंट, मूसली, एवाकाडो, प्रोटीन काफी महंगे होते हैं। ये फैंसी की लिस्ट में आते हैं। इनकी बजाय मूंगफली, चने, केले जैसे अच्छे और सस्ते ऑप्शन चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

छोटे पैकेट ज्यादा फायदे

सुपरमार्केट में 10 रुपए वाला वॉशिंग पाउडर, 20 रुपए वाला टूथपेस्ट, 100 ग्राम वाली चाय पत्ती नहीं मिलती है, क्योंकि बड़े पैकेट पर ज्यादा मार्जिन से वही रखे जाते हैं। समझदारी दिखाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

भूखे पेट शॉपिंग न करने जाएं

ह्यूमन साइकोलॉजी है कि खाली पेट ग्रॉसरी खरीदने जाने पर लोग ज्यादा फूड आइटम खरीद लेते हैं। भूखे रहने पर हो सकता है ज्यादा जंक फूड्स ही खरीद लें। इससे बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑफर्स के चक्कर में न पड़ें

कई बार सुपरमार्केट के ऑफर्स के चक्कर में हम फंस जाते हैं। एक पर एक फ्री वाले ऑफर्स काफी महंगे और बजट बढ़ाने वाले हो सकते हैं। ऑफर्स जरूरत की सामान पर ही अच्छे होते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

एक ही स्टोर से सामान न खरीदें

एक ही स्टोर से सामान खरीदने से समय भले ही बचता है लेकिन रेट बढ़ सकता है। कुछ सामान सुपर-मार्केट में सही रेट पर मिलते हैं और कुछ छोटे-छोटे दुकानों पर। इसलिए कंपेयर कर शॉपिंग करें।

Image credits: Pexels
Hindi

ऑनलाइन ग्रॉसरी ऐप यूज से पहले ध्यान दें

कई बार छोटा-मोटा सामान खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन ग्रॉसरी ऐप का यूज करते हैं, जैसे- दूध-ब्रेड। इन ऐप पर फ्री डिलीवरी पाने के लिए मिनिमम ऑर्डर वैल्यू लगा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

खरीदारी के बाद बिल चेक करें

राशन का सामान खरीदने के बाद बिल को जरूर चेक करें। जैसे प्रोडक्ट के रेट सही लगे हैं या नहीं, बिल में कोई प्रोडक्ट एक्स्ट्रा तो नहीं जुड़ गया है। सही डिस्काउंट मिला है या नहीं।

Image credits: Pexels

दिल्ली से पांच गुना छोटा है मालदीव, भारतीय सेना हटाने पर क्यों तुला?

57,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना, जानें आज अपने शहर में गोल्ड रेट

क्यों अमिताभ बच्चन से नाराज हुए लोग, आखिर क्या गलती कर बैठे बिग बी?

जानें कहां खुला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, देखें PHOTOS