81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन के पास ढेरों ब्रैंड्स के विज्ञापन हैं। हालांकि, इसी बीच वो फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन को लेकर विवादों में फंस गए हैं।
स्मार्टफोन रिटेलर्स का आरोप है कि अमिताभ बच्चन द्वारा किया गया फ्लिपकार्ट का हालिया विज्ञापन खरीदारों को गुमराह कर रहा है।
स्मार्टफोन रिटेलर्स का आरोप है कि विज्ञापन में बिग बी बता रहे हैं कि फ्लिपकार्ट पर ऐसे ऑफर्स मिलेंगे, जो रिटेल स्टोर्स पर नहीं मिलेंगे। ये बात ग्राहकों को भ्रमित कर रही है।
व्यापारियों ने इस मुद्दे पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने स्मार्टफोन ब्रांड्स को भी चिट्ठी लिखी है।
व्यापारियों का आरोप है कि विज्ञापन में कहा गया है-जिस कीमत पर फ्लिपकार्ट मोबाइल दे सकता है, उस कीमत पर ऑफलाइन स्टोर के व्यापारी नहीं दे सकते।
व्यापारियों का कहना है कि ये सरकार के भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन है। इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए।
बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 'बिग बिलियन डेज सेल' 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। यह सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। इसी के विज्ञापन को लेकर विवाद हुआ है।
इस बीच फ्लिपकार्ट ने यूट्यूब पर अपने इस विज्ञापन को प्राइवेट कर दिया है। अब यह पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है।