कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइर ट्रुडो के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है।
जस्टिन ट्रुडो से सोफी की पहली मुलाकात तब हुई, जब वे दोनों मॉन्ट्रियल में रहते थे। सोफी जस्टिन ट्रुडो के छोटे भाई मिशेल की क्लासमेट और बचपन की दोस्त थीं।
धीरे-धीरे जस्टिन ट्रुडो और सोफी में जान-पहचान हुई और फिर दोनों एक-दूजे को डेट करने लगे। इसके बाद अक्टूबर, 2004 में दोनों ने सगाई कर ली।
सगाई के 7 महीने बाद जस्टिन ट्रुडो और सोफी ने 28 मई, 2005 को मॉन्ट्रियल के सैंटे-मेडेलीन डी आउटरेमोंट चर्च में शादी कर ली।
जस्टिन ट्रुडो और सोफी के तीन बच्चे हैं। जेवियर जेम्स का जन्म 2007 में हुआ। इसके बाद बेटी एला ग्रेस मार्गरेट का जन्म 2009 में और बेटे हैड्रियन ग्रेगोइरे का जन्म 2014 में हुआ।
जस्टिन ट्रूडो ने 2 अगस्त, 2023 को अपने सेपरेशन का ऐलान करते हुए कहा कि वो और उनकी पत्नी सोफी (Sophie Gregoire Trudeau) अलग हो रहे हैं।
इसके अलावा कनाडा के प्राइम मिनिस्टर ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
बता दें कि 48 साल की सोफी ग्रेगोइरे ट्रुडो क्यूबेक में TV रिपोर्टर रह चुकी हैं। वो 51 साल के जस्टिन ट्रुडो के साथ कई बार इलेक्शन कैम्पेन में भी शामिल हो चुकी हैं।
जस्टिन ट्रुडो पद पर रहते हुए पत्नी से अलग होने की घोषणा करने वाले कनाडा के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उनके पिता पियरे ट्रुडो 1979 में पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए थे।