Hindi

क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितना है हर सेकेंड विज्ञापन का चार्ज?

Hindi

वर्ल्ड कप पर क्यों पैसा लुटाती हैं कंपनियां

क्रिकेट वर्ल्ड कप दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इसे देखते हैं। तभी यह सिर्फ मैच न रहकर कमाई का जरिया है और बड़ी कंपनियां पैसे लुटाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्ड कप 2023 विज्ञापन के लिए क्यों खास

भारत दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है और इस बार विश्व कप का मेजबान भी इसलिए दुनियाभर की कंपनियां करोड़ों दर्शकों को एक जगह पाकर अरबों पैसा लगाकर प्रोडक्ट का विज्ञापन करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

विश्व कप में विज्ञापन का खर्च कितना है

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बैंक डिलॉयट इंडिया के पार्टनर जेहिल ठक्कर ने बताया इस बार वर्ल्ड कप में विज्ञापन का रेट बढ़ गया है। हर बार ऐड के 10 सेकेंड स्लॉट का चार्ज 30 लाख रुपए तक है

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्ड कप में 1 सेकेंड विज्ञापन का खर्च कितना है

हर 10 सेकेंड का 30 लाख यानी किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के हर सेकेंड के लिए करीब 3 लाख रुपए देना पड़ रहा है। पिछले विश्वकप 2019 से यह 40 प्रतिशत ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

विश्व कप के विज्ञापन पर कितना खर्च

जेहिल ठक्कर ने बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान तमाम ब्रांड सिर्फ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के स्पॉट पाने 240 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,000 करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्रिकेट पर हर साल विज्ञापन का खर्च कितना

रिसर्च फर्म जेफरीज के मुताबिक, चूंकि क्रिकेट मैच में एक साथ करोड़ों दर्शक मिल जाते हैं, इस कारण क्रिकेट पर हर साल कंपनियां विज्ञापन-स्पॉन्सरशिप पर 1.5 बिलियन डॉलर खर्च करती हैं।

Image credits: twitter
Hindi

वर्ल्ड कप में किन-किन ग्लोबल ब्रांड का विज्ञापन

वर्ल्ड कप के दौरान विज्ञापनों पर खर्च करने वाले ग्लोबल ब्रांड में कोका-कोला, अल्फाबेट इंक की गूगल पे, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सऊदी अरामको, एमिरेट्स और निसान जैसी कंपनियां हैं।

Image credits: x

ग्रॉसरी खरीदते समय 10 बातों का रखें ध्यान, कम खर्चे में आ जाएगा राशन

दिल्ली से पांच गुना छोटा है मालदीव, भारतीय सेना हटाने पर क्यों तुला?

57,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना, जानें आज अपने शहर में गोल्ड रेट

क्यों अमिताभ बच्चन से नाराज हुए लोग, आखिर क्या गलती कर बैठे बिग बी?