Hindi

कनाडा को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट, दुनिया के सामने खुली ट्रुडो की पोल

Hindi

फूड बैंक्स कनाडा की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो जहां एक तरफ खालिस्तानियों से यारी निभाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कनाडा बुरे दौर से गुजर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा की 70 लाख से ज्यादा आबादी गरीबी में जीने को मजबूर

फूड बैंक्स कनाडा की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वहां की 70 लाख से ज्यादा आबादी गरीबी में जी रही है। इतना ही नहीं, 18% आबादी खाद्य संकट से गुजर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा में गहराता जा रहा खाने-पीने की चीजों का संकट

फूड बैंक्स कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे खराब हालात नोवा स्कोशिया राज्य में हैं। यहां लोगों के पास खाने-पीने की चीजों का संकट गहराता जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

पूरी दुनिया के सामने खुली जस्टिन ट्रुडो की पोल

फूड बैंक्स के CEO के मुताबिक, कनाडा सरकार गरीबी को दूर करने में पूरी तरह नाकामयाब रही है। इस रिपोर्ट ने पूरी दुनिया के सामने कनाडा की पोल खोल दी है।

Image credits: Getty
Hindi

खाद्य सुरक्षा संकट से जूझ रही कनाडा की 18% आबादी

कनाडा फूड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 70 लाख लोगों के पास खाने-पीने का संकट है। कनाडा की 18 प्रतिशत आबादी इस समय खाद्य सुरक्षा से जूझ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा की सरकार गरीबी से निपटने में पूरी तरह फेल

फूड बैंक कनाडा के CEO कर्स्टन बियर्डस्ले के मुताबिक, कनाडा की सरकार गरीबी से निपटने में पूरी तरह असफल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

फूड बैंक्स ने पिछली 4 सरकारों से की ट्रुडो गवर्नमेंट की तुलना

फूड बैंक्स ने ट्रुडो सरकार की तुलना पिछली 4 सरकारों के कार्यकाल से की है। इसमें बताया गया है कि कनाडा के लोगों को अपने घर के लिए अपनी इनकम का 30% खर्च करना पड़ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

गरीबी-भुखमरी के चलते फूड बैंक्स ने कनाडा को दी D-रैंकिंग

इसके चलते कनाडा को इस कैटेगरी में D-रैंक दिया गया है। रिपोर्ट में फूड बैंक ने गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी के मामले में कनाडा को D-प्लस रैंकिंग दी है।

Image credits: Getty

क्यों कनाडा के 41 डिप्लोमैट को खदेड़ने पर अड़ा भारत, वजह चौंका देगी

एलन मस्क नहीं इस शख्स के पास सबसे ज्यादा पैसा, अंबानी से ढाई गुना अधिक

क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन से 300 Cr ज्यादा है फुटबॉल विजेता की Prize मनी

कहां खालिस्तानी आतंकी ने किया तिरंगे का अपमान? NIA का मोस्टवांटेड