कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो जहां एक तरफ खालिस्तानियों से यारी निभाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कनाडा बुरे दौर से गुजर रहा है।
फूड बैंक्स कनाडा की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वहां की 70 लाख से ज्यादा आबादी गरीबी में जी रही है। इतना ही नहीं, 18% आबादी खाद्य संकट से गुजर रही है।
फूड बैंक्स कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे खराब हालात नोवा स्कोशिया राज्य में हैं। यहां लोगों के पास खाने-पीने की चीजों का संकट गहराता जा रहा है।
फूड बैंक्स के CEO के मुताबिक, कनाडा सरकार गरीबी को दूर करने में पूरी तरह नाकामयाब रही है। इस रिपोर्ट ने पूरी दुनिया के सामने कनाडा की पोल खोल दी है।
कनाडा फूड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 70 लाख लोगों के पास खाने-पीने का संकट है। कनाडा की 18 प्रतिशत आबादी इस समय खाद्य सुरक्षा से जूझ रही है।
फूड बैंक कनाडा के CEO कर्स्टन बियर्डस्ले के मुताबिक, कनाडा की सरकार गरीबी से निपटने में पूरी तरह असफल रही है।
फूड बैंक्स ने ट्रुडो सरकार की तुलना पिछली 4 सरकारों के कार्यकाल से की है। इसमें बताया गया है कि कनाडा के लोगों को अपने घर के लिए अपनी इनकम का 30% खर्च करना पड़ रहा है।
इसके चलते कनाडा को इस कैटेगरी में D-रैंक दिया गया है। रिपोर्ट में फूड बैंक ने गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी के मामले में कनाडा को D-प्लस रैंकिंग दी है।