Hindi

कनाडा को कितनी महंगी पड़ेगी भारत से दुश्मनी, होगा इतना नुकसान

Hindi

भारत से पंगा लेकर बड़े नुकसान की तरफ बढ़ रहा कनाडा

खालिस्तानी आतंकियों को गोद में बिठाने वाला कनाडा भारत से पंगा लेकर बड़े नुकसान की तरफ बढ़ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

भारतीय स्टूडेंट हर साल कनाडा को देते हैं करोड़ों रुपए

भारत से हर साल करोड़ों स्टूडेंट हायर एजुकेशन के लिए कनाडा जाते हैं। इनमें सिर्फ पंजाब से ही कनाडा को 68 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भारत से हर साल 1.66 लाख करोड़ रुपए स्टूडेंट देते हैं

वहीं, भारत के अलग-अलग राज्यों से मिलाकर करीब 1 लाख 66 हजार करोड़ हर साल कनाडा की अर्थव्यवस्था में जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

छात्रों की संख्या 5% भी घटी तो कनाडा को होगा 70 करोड़ डॉलर का नुकसान

इमेज इंडिया इंस्टीट्यूट की एक स्टडी के मुताबिक, अगर 2024 में भारत से कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या 5% भी घट गई तो कनाडा को 70 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा।

Image credits: Getty
Hindi

हर साल करीब 2 लाख भारतीय स्टूडेंट जाते हैं कनाडा

बता दें कि हर साल लगभग दो लाख भारतीय स्टूडेंट पढ़ने के लिए कनाडा जाते हैं। 2022 में करीब 2,25,000 भारतीय छात्रों को कनाडा का वीजा दिया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

भारतीय स्टूडेंट हर साल जनवरी, मई और सितंबर में जाते हैं कनाडा

इमेज इंडिया के चेयरमैन रोबिंदर सचदेव के मुताबिक, भारतीय स्टूडेंट हर साल जनवरी, मई और सितंबर में पढ़ने के लिए कनाडा जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जनवरी में एडमिशन के लिए करीब 66,000 स्टूडेंट जाते हैं कनाडा

जनवरी में एडमिशन के दौरान करीब 66,000 स्टूडेंट कनाडा जाते हैं। लेकिन जिस तरह भारत-कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़े हैं, उससे इन स्टूडेंट की संख्या में भारी गिरावट आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हर छात्र 2 साल में खर्च करता है 53 हजार डॉलर

स्टडी के मुताबिक कनाडा में हर एक भारतीय स्टूडेंट का एवरेज पर्सनल खर्च 16 हजार डॉलर है। अगर स्टूडेंट वहां 2 साल पढ़ाई करता है तो उसका पढ़ाई का खर्च करीब 53 हजार डॉलर आता है।

Image credits: Getty
Hindi

2 साल में हर भारतीय छात्र कनाडा को देता है 69 हजार डॉलर

इस तरह 2 साल में एक भारतीय स्टूडेंट कनाडा की इकोनॉमी में 69,000 डॉलर (57 लाख रुपए) डालता है। अगर जनवरी के एडमिशन में 5% की कमी आई तो कनाडा को 23 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा।

Image credits: Getty
Hindi

स्टूडेंट वीजा से भी कनाडा को होगा 30 लाख डॉलर का नुकसान

मई और सितंबर में स्टूडेंट के एडमिशन न होने से कनाडा को 69 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। साथ ही ये स्टूडेंट जब वीजा के लिए अप्लाई नहीं करेंगे तो उससे भी 30 लाख डॉलर का लॉस होगा।

Image credits: Getty

क्या आप जानते हैं ईशा अंबानी की सैलरी, जानें कितनी है सलाना कमाई?

ODI वर्ल्ड कप के बीच सोने की चमक हुई कम, जानें 6 अक्टूबर का ताजा रेट

कौन हैं वो 2 शख्स, जिनकी वजह से मुसीबत में फंसे बॉलीवुड STARS

दुनिया के सामने खुली ट्रुडो की पोल, कनाडा को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट