Hindi

31 दिसंबर तक निपटा लें ये 8 जरूरी काम, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

Hindi

1- Income Tax Return

वित्त वर्ष 2022-23 यानी एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए Income Tax रिटर्न की डेडलाइन 31 जुलाई, 2023 थी। जो इस तारीख तक ITR फाइल नहीं कर पाए, उनके लिए डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है।

Image credits: freepik
Hindi

2- बैंक लॉकर एग्रीमेंट डेडलाइन​

RBI ने लॉकर एग्रीमेंट के लिए 31 दिसंबर, 2023 डेडलाइन तय की है। अगर आपने 31 दिसंबर, 2022 या उससे पहले संशोधित बैंक लॉकर एग्रीमेंट सबमिट किया है तो अपडेटेड एग्रीमेंट देना पड़ेगा।

Image credits: Social media
Hindi

3- ​म्यूचुअल फंड-डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या आपका डीमैट अकाउंट है तो 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनी जुड़वा लें। ऐसा न करने पर म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

4- UPI ID

NPCI ने गूगल पे, फोन पे या पेटीएम को ऐसे UPI आईडी इनएक्टिव करने को कहा है, जो एक साल से ज्यादा समय से एक्टिव नहीं हैं। 31 दिसंबर, 2023 इसकी आखिरी डेट है।

Image credits: Social media
Hindi

5- IDBI बैंक FD

IDBI बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम रकम वाली FD स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। साथ ही बैंक ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम अमृत महोत्सव FD की डेडलाइन भी 31 दिसंबर तय की है।

Image credits: Social media
Hindi

6- SBI होम लोन

SBI से सस्ते रेट पर होम लोन पाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर, 2023 आखिरी डेट है। होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर सिबिल स्कोर के आधार पर 0.65% तक की छूट मिल रही है।

Image credits: Social media
Hindi

7- Indian Bank की स्पेशल FD

इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी इंड सुपर 400 और इंड सुप्रीम 300 की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 है। इंड सुप्रीम में बैंक रेगुलर ग्राहकों को 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दे रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

8- SBI अमृत कलश योजना

SBI की अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 तक है। 400 दिन की इस FD पर मैक्सिमम 7.60% ब्याज मिल रहा है।

Image credits: Social media

जनवरी 2024 में 14 दिन बंद रहेंगे Bank, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी?

विवेक बिंद्रा vs संदीप माहेश्वरी : दौलत के मामले में कौन किस पर भारी

WhatsApp चलाते हैं तो गलती से भी मत करना ये काम, खाली हो जाएगा खाता

हमास से 81 दिन की जंग में तबाह हुआ इजराइल ! बेरोजगारी चरम पर