मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से कई मेहमान आनेवाले हैं, जिनके लिए खासतौर पर इंदौर से आए 65 शेफ 2500 तरह के पकवान बनाएंगे।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में दुनियाभर से करीब 1000 मेहमान शामिल होंगे। इनमें बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के 65 शेफ की टीम को मेहमानों की खातिरदारी का काम सौंपा गया है। ये शेफ मेहमानों के लिए थाई, मैक्सिकन, पारसी और जापानी व्यंजन तैयार करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 दिन में 2500 व्यंजन मेहमानों के लिए परोसे जाएंगे। इनमें से किसी भी दिन कोई भी पकवान को रिपीट नहीं किया जाएगा।
सिर्फ सुबह के नाश्ते के मेनू में ही 75 तरह के पकवान रखे गए हैं। इसके अलावा लंच में 225 से ज्यादा और डिनर में मेहमान 275 से ज्यादा पकवानों का लुत्फ उठाएंगे।
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए रिलायंस ग्रीन्स को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मेहमानों को गुजरात की महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए स्कार्फ गिफ्ट में दिए जाएंगे।
इसके अलावा मेहमानों को महाबलेश्वर के दिव्यांग कारीगरों द्वारा बनाई गई खास मोमबत्तियां (सनराइज कैंडल्स) भी गिफ्ट की जाएंगी।