इन 7 स्टॉक्स का चलेगा जादू, 2 साल में लग जाएगी पैसों की झड़ी !
Business News Feb 28 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
प्रमुख भारतीय रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को देश में सेमीकंडक्टर से जुड़ी लिस्टेड कंपनियों में से प्रमुख माना जा सकता है। अभी इसके शेयर 205 रुपए के आसपास चल रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL)
भेल 1978 से ही पावर सेमीकंडक्टर डायोड-थाइरिस्टर बना रही है। पावर, ट्रांसमिशन, ट्रांसपोर्टेशन, उद्योग, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑयल एंड गैस, डिफेंस के लिए काम। शेयर भाव करीब 224.85 रु.।
Image credits: freepik
Hindi
हिटाची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India Ltd)
हिटाची पावर सेमीकंडक्टर्स के लिए जानी जाती है। जापान की इस कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है। अभी इसके शेयर की कीमत 5,851 रु. के आसपास चल रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
एबीबी इंडिया लिमिटेड (ABB India Ltd)
बिजली और ऑटोमेशन में विशेषज्ञता रखने वाली यह कंपनी रोबोटिक्स, विद्युतीकरण, इंस्ट्रियल ऑटोमेशन और डिजिटल सॉल्यूशन जैसे प्रोडक्ट्स पर काम करती है। शेयर भाव- 5,477.66 रु. के आसपास।
Image credits: Freepik
Hindi
हैवेल्स इंडिया (Havells India Ltd)
यह भारतीय कंपनी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और कंज्यूमर गुड्स बनाने का काम करती है। इंटरनेशनल मार्केट में भी इसका धाक है। अभी शेयर की कीमत 1520.70 रु. के आसपास है।
Image credits: Freepik
Hindi
Honeywell Automation India Ltd
गैस लीक का समय रहते पता लगाने वाले सिस्टम को डेवलप करने वाली कंपनी सेमीकंडक्टर में भी काम करती है। इसके एक शेयर की प्राइस मौजूदा समय में 38,290 रुपए के करीब है।
Image credits: freepik
Hindi
अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries Ltd)
1958 में शुरू यह कंपनी 140 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है। कंडक्टर्स, ट्रांसमिशन केबल, स्पेशिलिटी ऑयल्स, पॉलिमर और लुब्रिकेंट्स बनाती है।शेयर प्राइस- 6, 203.10 रु. के आसपास है
Image credits: Getty
Hindi
नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।