Hindi

अमीरी में मुकेश अंबानी से कम नहीं उनके तीनों समधी, जानें कितनी दौलत?

Hindi

वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से हो रही अनंत अंबानी की शादी

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इसी साल जुलाई में शादी कर रहे हैं। उनकी शादी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से हो रही है।

Image credits: Social media
Hindi

आकाश की शादी श्लोका से तो ईशा अंबानी की आनंद पीरामल से हुई

अनंत अंबानी से पहले उनके बड़े भाई आकाश और बहन ईशा की शादी हो चुकी है। आकाश की शादी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से हुई है। वहीं, ईशा की शादी आनंद पीरामल से हुई है।

Image credits: Social media
Hindi

3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं श्लोका के पापा

अंबानी के बड़े समधी और श्लोका के पिता रसेल मेहता हीरा व्यापारी हैं। रसेल रोजी ब्लू डायमंड कंपनी के MD हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसेल मेहता 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ईशा अंबानी के ससुर के पास 25000 करोड़ की संपत्ति

वहीं, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के ससुर अजय पीरामल हैं। वे पीरामल ग्रुप के मुखिया हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अजय पीरामल के पास करीब 25000 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी के छोटे समधी एनकोर हेल्थकेयर के CEO

अंबानी के छोटे समधी यानी राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी के छोटे समधी वीरेन मर्चेंट के पास 755 करोड़ की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी के सबसे छोटे समधी वीरेन मर्चेंट के पास करीब 755 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

12 जुलाई को होगी राधिका-अनंत अंबानी की शादी

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में होगी। इस हाई-प्रोफाइल शादी में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

Image credits: Social media
Hindi

रिलायंस ग्रीन्स में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन

वहीं, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात में जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में 1 से 3 मार्च के बीच होगा। इसमें विदेशों से कई बड़े सेलेब्रिटी पहुंचेंगे।

Image credits: Social media

82 करोड़ के आलीशान मकान में रहते हैं Paytm फाउंडर, जानें कितने अमीर

कौन है ये लड़की जिसकी हर बात मानती हैं ईशा अंबानी, गजब का है बॉन्ड !

जानें कितना पुराना वो शहर, जहां होने जा रही अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग

Gold Rate Today : 63 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानिए आज का गोल्ड रेट