Hindi

कौन है ये लड़की जिसकी हर बात मानती हैं ईशा अंबानी, गजब का है बॉन्ड !

Hindi

ईशा अंबानी कौन सा बिजनेस देखती हैं

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है।

Image credits: social media
Hindi

रिलायंस रिटेल क्या काम करती है

यह RIL की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसकी वैल्यू 8.3 लाख करोड़ है। रिलायंस रिटेल में जियो स्टोर, रिलायंस फ्रेश, जियो मार्ट, हेमलेज, अर्बन लैडर, जिवामे, जस्ट डायल जैसे कई ब्रांड्स हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

ईशा अंबानी और भक्ति मोदी का कनेक्शन

ईशा अंबानी का Tira Beauty वेंचररिलायंस रिटेल अप्रैल 2023 में शुरू हुआ था। इस ब्यूटी रिटेलर चैनल में उनका साथ निभाती हैं उनकी बिजनेस पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड भक्ति मोदी।

Image credits: Social media
Hindi

भक्ति मोदी क्या काम करती हैं

भक्ति मोदी Tira Beauty की को-फाउंडर और स्ट्रैटजी एंड बिजनेस डिवेलपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट हैं। रिलायंस रिटेल में स्ट्रैटजी-न्यू बिजनेस और रिलायंस ब्रैंड्स का  जिम्मा संभाल चुकी हैं

Image credits: Facebook
Hindi

भक्ति मोदी का करियर

शुरुआत में करीब 3 साल तक रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी AJIO में एक कैटेगरी इन्वेन्टरी प्लानर और मर्चेंडाइजर के तौर पर काम। RBL के लिए फैशन बायर और कई बड़े ब्रांड्स में काम किया।

Image credits: Social media
Hindi

भक्ति मोदी कितनी पढ़ी-लिखी हैं

भक्ति मोदी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवनिया से कंज्यूमर साइकोलॉजी में BA, न्यू यॉर्क के Parsons School of Design– The New School से फैशन-अपैरल डिजाइन में AAS की पढ़ाई की हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ईशा अंबानी-भक्ति मोदी का बॉन्ड

प्रोफेशनल पार्टनरशिप के अलावा ईशा अंबानी और भक्ति मोदी की दोस्ती काफी मजबूत है। दोनों का बॉन्ड भी गजब का है। भक्ति के पिता मनोज मोदी, मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भक्ति मोदी की पर्सनल लाइफ

भक्ति मोदी के हसबैंड Tally Solutions के एमडी तेजस गोयनका हैं। 2016 में दोनों की शादी हुई थी। तब अंबानी फैमिली ने मुंबई में अपने एंटीलिया में ग्रैंड सेलिब्रेशन भी किया था।

Image credits: Facebook

जानें कितना पुराना वो शहर, जहां होने जा रही अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग

Gold Rate Today : 63 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानिए आज का गोल्ड रेट

कौन हैं जेरोधा के नितिन कामथ जिन्हें आया स्ट्रोक, जानें कैसी है तबीयत?

Gmail के जवाब में आ रहा Xmail, क्या Google को दे पाएगा कड़ी चुनौती