स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर नितिन कामत को 6 हफ्ते पहले 'माइल्ड स्ट्रोक' आया था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद 'एक्स' पर किया है।
नितिन कामत ने स्ट्रोक आने की वजह भी बताई है। उन्होंने लिखा- पिता के गुजरने, कम नींद लेने, थकान, डिहाइड्रेशन और ज्यादा वर्कआउट इसकी वजह हो सकते हैं।
नितिन कामत ने लिखा- मेरे चेहरे की नसें अच्छे से काम नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते मुझे पढ़ने-लिखने में दिक्कत हो रही है। मुझे पूरी तरह ठीक होने में 3 से 6 महीने लगेंगे।
जेरोधा की नींव नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर रखी थी। नितिन कामत जहां कंपनी के CEO हैं, वहीं उनके भाई निखिल कामत CFO हैं।
नितिन कामत ने 2000 के आसपास बतौर शेयर ट्रेडर अपने करियर की शुरुआत की थी। एक वक्त ऐसा भी था, जब नितिन कामत एक कॉल सेंटर में महज 8 हजार रुपए महीना की नौकरी करते थे।
नितिन कामत ने अपनी इसी सैलरी को इकट्ठा कर 2010 में जेरोधा (Zerodha) की स्थापना की। 2016 तक कंपनी में करीब 70 हजार कस्टममर्स थे।
इसके बाद कंपनी ने ब्रोकरेज इक्विटी इन्वेस्टिंग की शुरुआत की, जिसके चलते कस्टमर्स की संख्या तेजी से बढ़ी। सितंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, जेरोधा के 64.8 लाख एक्टिव यूजर्स हैं।