Hindi

कौन हैं जेरोधा के नितिन कामथ जिन्हें आया स्ट्रोक, जानें कैसी है तबीयत?

Hindi

नितिन कामत को 6 हफ्ते पहले आया 'माइल्‍ड स्‍ट्रोक'

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर नितिन कामत को 6 हफ्ते पहले 'माइल्‍ड स्‍ट्रोक' आया था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद 'एक्स' पर किया है।

Image credits: Social media
Hindi

नितिन ने बताई स्ट्रोक की वजह?

नितिन कामत ने स्‍ट्रोक आने की वजह भी बताई है। उन्होंने लिखा- पिता के गुजरने, कम नींद लेने, थकान, डिहाइड्रेशन और ज्यादा वर्कआउट इसकी वजह हो सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अब कैसी है नितिन कामत की तबीयत?

नितिन कामत ने लिखा- मेरे चेहरे की नसें अच्छे से काम नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते मुझे पढ़ने-लिखने में दिक्कत हो रही है। मुझे पूरी तरह ठीक होने में 3 से 6 महीने लगेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

जेरोधा की नींव नितिन ने भाई निखिल कामत संग रखी

जेरोधा की नींव नितिन कामत ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर रखी थी। नितिन कामत जहां कंपनी के CEO हैं, वहीं उनके भाई निखिल कामत CFO हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कभी 8 हजार रुपए महीना की नौकरी करते थे नितिन कामत

नितिन कामत ने 2000 के आसपास बतौर शेयर ट्रेडर अपने करियर की शुरुआत की थी। एक वक्त ऐसा भी था, जब नितिन कामत एक कॉल सेंटर में महज 8 हजार रुपए महीना की नौकरी करते थे।

Image credits: Social media
Hindi

नितिन और निखिल कामत ने 2010 में की जेरोधा की स्थापना

नितिन कामत ने अपनी इसी सैलरी को इकट्ठा कर 2010 में जेरोधा (Zerodha) की स्थापना की। 2016 तक कंपनी में करीब 70 हजार कस्टममर्स थे।

Image credits: Social media
Hindi

2023 के मुताबिक, जेरोधा के 64.8 लाख एक्टिव यूजर्स

इसके बाद कंपनी ने ब्रोकरेज इक्विटी इन्वेस्टिंग की शुरुआत की, जिसके चलते कस्टमर्स की संख्या तेजी से बढ़ी। सितंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, जेरोधा के 64.8 लाख एक्टिव यूजर्स हैं।

Image credits: Social media

Gmail के जवाब में आ रहा Xmail, क्या Google को दे पाएगा कड़ी चुनौती

शेयर मार्केट से छापना है पैसा तो गांठ बांध लें वॉरेन बफेट के 10 Tips

अगर इतने समय में बदल देते हैं नौकरी तो नहीं मिलेगा Loan ! जानें नियम

UP-बिहार, दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य के लोग उड़ा रहे सबसे ज्यादा पैसा