Gmail के जवाब में आ रहा Xmail, क्या Google को दे पाएगा कड़ी चुनौती
Business News Feb 26 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
एलन मस्क ने की गूगल को टक्कर देने की तैयारी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने के बाद अब एलन मस्क (Elon Musk) गूगल को तगड़ी टक्कर देने की तैयारी कर चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एलन मस्क जल्द लॉन्च करेंगे अपनी ई-मेल सर्विस Xmail
एलन मस्क का कहना है कि वो जल्द ई-मेल सर्विस Xmail लॉन्च करेंगे। इस खबर के बाद गूगल के बंद होने की अफवाहें भी तेज हो गईं।
Image credits: Social media
Hindi
एलन मस्क ने खुद की Xmail लॉन्च करने की पुष्टि
एक्समेल (Xmail) सर्विस लॉन्च होने की चर्चा तो काफी समय से थी, लेकिन अब एलन मस्क ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये सर्विस जल्द शुरू होने वाली है।
Image credits: Getty
Hindi
एलन मस्क ने यूजर के सवाल का यूं दिया जवाब
दरअसल, एक यूजर ने एलन मस्क से सवाल किया- हम Xmail कब ला रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने लिखा- जल्द आ रहा है। हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि ये कब लॉन्च होगा।
Image credits: Social media
Hindi
Xmail में होंगी ये सुविधाएं
कई यूजर्स का दावा है कि एक्समेल (Xmail) में बेहतर प्राइवेसी के साथ स्पीड डिलीवरी भी मिलेगी।
Image credits: Getty
Hindi
1 अगस्त से Gmail के बंद होने की अफवाहें
एलन मस्क का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 1 अगस्त से Gmail बंद हो जाएगा। हालांकि, गूगल ने इस तरह की खबरों का खंडन कर इंटरफेस में बदलाव को कहा है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या है Xmail?
Xmail एक ईमेल सर्विस है, जो एलन मस्क की कंपनी X के साथ जुड़ी रहेगी। एलन मस्क अब यूजर्स को जीमेल का विकल्प देने की तैयारी कर चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Gmail के 1.8 बिलियन से ज्यादा यूजर
Elon Musk के लिए नई ईमेल सर्विस लॉन्च करने की राह इतनी आसान नहीं होगी। क्योंकि Gmail पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस है। फिलहाल इसके 1.8 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।