Hindi

शेयर मार्केट से छापना है पैसा तो गांठ बांध लें वॉरेन बफेट के 10 Tips

Hindi

1. लॉन्ग टर्म की सोच

वॉरेन बफेट ने सफल निवेशक बनने के लिए कहा है कि पसंदीदा होल्डिंग पीरियड हमेशा के लिए होना चाहिए यानी लॉन्ग टर्म की सोच के साथ निवेश करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

2. क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर फोकस

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने कहा था कि एक अच्छी कंपनी में उचित कीमत पर निवेश करना ज्यादा शेयर खरीदने की बजाय अच्छा होता है। इसलिए हमेशा अच्छी कंपनी में ही पैसा लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

3. सोच-समझकर करें निवेश

वॉरेन बफेट ने हमेशा सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि निवेश में रिस्क तभी तक है, जब तक आप समझ नहीं पाते कि निवेश को लेकर क्या करना है।

Image credits: Getty
Hindi

4. बिजनेस में करें निवेश

वारेन बफेट कहते हैं कि हमेशा कारोबार में ही निवेश करना चाहिए, क्योंकि अच्छी कंपनी और अच्छा मैनेजमेंट ही आपको अपने साथ लेकर आगे तक जाएगा, इससे अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

5. धैर्य न छोड़ें

वॉरेन बफेट कहते हैं कि स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाना है तो सबसे ज्यादा जरूरी है आपका धैर्य। अगर आपमें यह गुण है तो आप जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6. कर्ज को मानें दुश्मन

वॉरेन बफेट कहते हैं कि क्रेडिट या कर्ज से जितना हो सकते दूर रहें। बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि इसका दबाव धीरे-धीरे गलत फैसले लेने पर मजबूर करने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

7. जब सब डरे तो लालची हो जाओ

वारेन बफे कहते हैं कि जब सब कुछ अच्छा नजर आ रहा हो तो एक अच्छे निवेशक को डरना चाहिए लेकिन जब लोग निवेश करने या पैसा लगाने से डर रहे हों तब अपना पैसा मार्केट में लगा दो।

Image credits: Getty
Hindi

8. निवेश की वैल्यू को समझिए

वॉरेन बफेट कहते हैं कि निवेश करते समय यह समझना चाहिए कि आप अपना पैसा लगाकर वैल्यू खरीदते हैं, इसलिए कीमत की बजाय किसी कंपनी की मजबूती पर ध्यान दें।

Image credits: Getty
Hindi

9. उतार-चढ़ाव से बिना डरे आगे बढ़ें

वॉरेन बफेट कहते हैं कि मार्केट भगवान की तरह है। यह उनकी मदद करता है, जो खुद की मदद करते हैं लेकिन मार्केट ऐसे लोगों पर दयालु भी नहीं, जिन्हें पता नहीं कि क्या कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10. तर्क लगाएं, अपने नियम पर टिके रहें

वारेन बफेट कहते हैं कि हम ज्यादा पैसा तब बनाते हैं, जब हम सो रहे होते हैं, इसलिए तर्क लगाते रहना चाहिए, पहला नियम कभी भी पैसा न खोने का बनाएं, दूसरा नियम पहले नियम को न भूलना है।

Image credits: Getty

अगर इतने समय में बदल देते हैं नौकरी तो नहीं मिलेगा Loan ! जानें नियम

UP-बिहार, दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य के लोग उड़ा रहे सबसे ज्यादा पैसा

जानें अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने कहां बनवाए 14 मंदिर

गिरे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने किया मालामाल,जानें किसमें कितनी बढ़त