Business News

अगर इतने समय में बदल देते हैं नौकरी तो नहीं मिलेगा Loan ! जानें नियम

Image credits: Freepik

खराब क्रेडिट स्कोर

खराब क्रेडिट स्‍कोर का मतलब है कि आपकी लोन चुकाने की हिस्‍ट्री सही नहीं है। ऐसे में बैंक को लगता है कि आपको कर्ज देना डिफॉल्‍ट होने का रिस्क, ऐसे में रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर देते हैं।

Image credits: Freepik

सही जानकारी न देना

बैंक में लोन एप्‍लीकेशन देते समय अगर आप अपनी जानकारी सही-सही नहीं भरते हैं या जानकारी आधी-अधूरी है तो बैंक आपकी रिक्वेस्ट को कैंसिल कर सकती है। इसलिए ध्यान से आवदेन भरें।

Image credits: Freepik

बार-बार नौकरी बदलने से

अगर आप बार-बार और जल्‍दी जल्‍दी नौकरी बदल देते हैं तो आपको लोन लेने में दिक्कत आ सकती है। बैंक को लगता है कि आपकी नौकरी परमानेंट नहीं है और आपको लोने देने में रिस्क है।

Image credits: Freepik

लोन के लिए कितने समय नहीं बदलनी चाहिए नौकरी

ऐसा कोई नियम नहीं है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक,किसी कंपनी में कम से कम 1 साल नौकरी कर रहे हैं, तो बैंक आपको पर्सनल लोन दे सकते हैं। बिजनेस में दो साल बाद पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

इनकम और लोन की राशि का मैच न करना

बैंक लोन देते समय आपकी इनकम देखते हैं। इससे पता चलता है कि आप लोन चुका पाएंगे या नहीं। पर्सनल लोन के लिए कम से कम 15,000 की सैलरी होनी चाहिए। बिजनेस करने वालें के लिए 5 लाख सालाना।

Image credits: Getty

नौकरी न करने पर

बेरोजगारों को भी लोन देने में बैंक हिचकिचाते हैं। इसे वो जोखिमभरा मानते हैं। इसलिए अगर इनकम और लोन की राशि में तालमेल नहीं होता तो लोन रिक्वेस्ट को बैंक रिजेक्ट कर देते हैं।

Image credits: Getty

डेट टू इनकम रेश्‍यो ज्यादा होना

लोन देने से पहले बैंक DTI रेश्‍यो (डेट टू इनकम रेश्‍यो) देखते हैं। पहले से चल रहे लोन को जोड़कर सैलरी से डिवाइड कर DTI रेश्‍यो निकाला जाता है। यह जितना कम होगा, लोन आसानी से मिलेगा

Image credits: Getty

कितना DTI रेश्‍यो सही माना जाता है

आमतौर पर बैंक 36 परसेंट से कम डीटीआई रेश्‍यो को अच्‍छा मानते हैं। इससे ज्यादा होने पर लोन मिलने में परेशानी आ सकती है। इसलिए भी लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है।

Image credits: Getty

एक साथ कई लोन अप्लाई करना

अगर आप एक साथ कई बैंक या संस्थानों में लोन अप्लाई करते हैं तो भी आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है। ऐसे में बैंक को लगता है कि आप किसी भी हालत में लोन पाना चाहते हैं।

Image credits: Getty