Hindi

जानें कितना पुराना वो शहर, जहां होने जा रही अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग

Hindi

कहां होगी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होने जा रहा है। उनकी होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट हैं।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर कहां है

जामनगर शहर कच्छ की खाड़ी में बसा हुआ है। जहां डॉल्फिन की तरह कई मछलियांऔर पक्षियां पाई जाती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जामनगर में क्या खास है

गुजरात के जामनगर (Jamnagar) का आर्थिक ही नहीं ऐतिहासिक योगदान भी है। तीर्थ स्थलों के लिए भी यह शहर बेहद फेमस है।

Image credits: pinterest
Hindi

जामनगर में कौन-कौन से मंदिर हैं

जामनगर को तीर्थस्थली के तौर पर भी गुजरात के लोग मानते हैं। यहां के स्वामी नारायण, बाला हनुमान, सूर्य और आदित्यनाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर शहर कब बना था

गुजरात के जामनगर की स्थापना 1540 में जाम रावेल की थी। भारत की आजादी 1947 तक यह शहर नवानगर की राजधानी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी पीतल के बर्तनों का केंद्र था जामनगर

एक समय ऐसा भी था जब जामनगर पीतल के बर्तनों का केंद्र हुआ करता था। आज भी यहां के बाजारों में पीतल के बर्तन और सजावट के सामान देखने को मिल जाते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर का ऐतिहासिक महत्व

यहां 19वीं शताब्दी में बना लखोटा किला है। इसमें ऐतिहासिक कलाकृतियां देखने को मिलती हैं। इस शहर में इंडियन नेवी पोर्ट INS वलसुरा भी है।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर में सबसे बड़ी रिफाइनरी

जामनगर आर्थिक तौर पर बेहद मजबूत है। जहां दुनिया की सबसे बड़ी कई तेल रिफाइनरी हैं। यही कारण है कि इस शहर को जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर में फेमस समुद्र तट

गुजरात के जामनगर में द्वारिका बीच और मियानी बीच जैसे कई बेहद सुंदर समुद्र तट हैं, जहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर की फेमस साड़ियां

गुजरात का जामनगर अपनी बंधनी साड़ियों के लिए भी बेहद फेमस है, जो महिलाओं को खूब पसंद आती हैं। दूर-दूर तक इन साड़ियों की मांग है।

Image Credits: Instagram