Hindi

82 करोड़ के आलीशान मकान में रहते हैं Paytm फाउंडर, जानें कितने अमीर

Hindi

कहां के रहने वाले हैं विजय शेखर शर्मा

पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का जन्म 1978 में अलीगढ़ में हुआ था। उनकी मां आशा शर्मा हाउसवाइफ और पिता एसपी शर्मा स्कूल टीचर थे। परिवार में पैसे कम और वसूल ज्यादा थे।

Image credits: X Twitter
Hindi

विजय शर्मा ने इस तरह सीखी इंग्लिश

अलीगढ़ के हरदुआगंज में हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई हुई। 14 साल में उन्हें लगा इंग्लिश के बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं तो पुरानी मैगजीन और अंग्रेजी ग्रामर से काम चलाऊ इंग्लिश सीखी।

Image credits: social media
Hindi

बीटेक की डिग्री, नहीं जा सके विदेश

12वीं तक पढ़ाई के बाद विजय शेखर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री ली। आगे की पढ़ाई स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से करना चाहते थे लेकिन पैसों और इंग्लिश की वजह से नहीं जा सके।

Image credits: X Twitter
Hindi

जॉब नहीं आंत्रप्रेन्योरशिप पर फोकस

बीटेक के आखिरी दिनों में विजय शेखर शर्मा कुछ फ्रेंड्स के साथ मिलकर CMS (Content Management Company) बनाई। इसके कई कस्टमर बने। इनमें एक The Indian Express भी था।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता से मिली बिजनेस बंद करने की सलाह

सीएमएस से विजय शर्मा की महीने की कमाई जैसे-तैसे 10 हजार रुपए हो जाती थी, जिससे तंग आकर पिता ने बिजनेस बंद कर नौकरी करने की सलाह दी, ताकि 30 हजार तक कमा सकें।

Image credits: X Twitter
Hindi

कम कमाई से नहीं हो रही थी शादी

एक इंटरव्यू में विजय शर्मा ने बताया कि पैसे कम कमाते थे तो लड़की वाले शादी को तैयार नहीं होते थे। एक बार शादी करने आए लोग जाने के बाद पलट कर कॉल तक नहीं करते थे।

Image credits: X Twitter
Hindi

विजय शेखर शर्मा की वाइफ कौन हैं

लड़की वाले विजय शेखर शर्मा को अयोग्य बैचलर मानते थे। साल 2005 में उनकी शादी मृदुला पराशर से हुई। दोनों का एक बेटा विवान शर्मा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

पेटीएम की शुरुआत

2000 में विजय शर्मा ने One97 Communications की शुरुआत की। मोबाइल कंटेंट, न्यूज, क्रिकेट स्कोर, रिंटटोन्स, जोक्स, एक्जाम रिजल्ट आते थे। 2010 में डिजिटल पेमेंट के तौर पर लॉन्च किया।

Image credits: Social media
Hindi

विजय शेखर शर्मा के पास कितना पैसा है

साल 2021 में पेटीएम का IPO आया। फोर्ब्स की 2022 रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 1.2 अरब डॉलर है, जो 2021 में 2.3 अरब डॉलर और 2020 में 2.4 अरब डॉलर था।

Image credits: X Twitter
Hindi

विजय कुमार शर्मा की कुल संपत्ति

विजय शेखर शर्माका मकान इंडिया गेट और दिल्ली हाईकोर्ट के पास गोल्फ लिंक्स में हैं।उनका मकान करीब 6,000 वर्ग फुट में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे उन्होंने करीब 82 करोड़ में खरीदा था

Image credits: X Twitter

कौन है ये लड़की जिसकी हर बात मानती हैं ईशा अंबानी, गजब का है बॉन्ड !

जानें कितना पुराना वो शहर, जहां होने जा रही अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग

Gold Rate Today : 63 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानिए आज का गोल्ड रेट

कौन हैं जेरोधा के नितिन कामथ जिन्हें आया स्ट्रोक, जानें कैसी है तबीयत?