Hindi

इस भारतीय बिजनेसमैन ने यूएई की जेलों से 900 कैदी रिहा कराए, कौन है ये

Hindi

दुबई में प्योर गोल्ड ज्वैलर्स के मालिक है फिरोज मर्चेंट

भारतीय मूल के फिरोज मर्चेंट दुबई के प्योर गोल्ड जैवर्स के मालिक हैं। फिरोज मर्चेंट के पिता गुलाम हुसैन रियल एस्टेट ब्रोकर थे। इनका परिवार मुंबई की झुग्गियों में रहा करता था।

Image credits: social media
Hindi

फिरोज मर्चेंट करीब 20 हजार की रिहाई करा चुके

फिरोज मर्चेंट ने अब तक 20 हजार कैदियों की रिहाई कराई है। यह कैदियों भारत भेजने के लिए फ्लाइट की टिकट की भी व्यवस्था कराते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रिहाई के लिए 10 लाख दिरहम दिए दान

फिरोज मर्चेट ने इस साल 900 कैदियों की रिहाई के लिए 10 लाख दिरहम दान यानी भारतीय रुपये के मुताबिक 2.25 करोड़ दान दिए हैं।

Image credits: social media
Hindi

1980 में मुंबई की रोजिना से की शादी

फिरोज ने 1980 में मुंबई की रोजिना से शादी की। वह हनीमून पर दुबई गए थे जहां गोल्ड मार्केट गोल़्ड सूक में घूमने के दौरान उन्होंने इस बिजनेस में जाने का मन बना लिया और सफल रहे।

Image credits: social media
Hindi

कभी ट्यूशन फीस भरने को पैसे नहीं थे

फिरोज मर्चेंट की माने तो 11 सदस्यों वाले परिवार में पिता ही कमाते थे। ऐसे में कक्षा 2 में पढ़ाई के दौरान ट्यूशन फीस देने के लिए भी पैसे नहीं रहने पर उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

दुबई के बड़े बिजनेस में है फिरोज मर्चेंट की गिनती

फिरोज मर्चेंट की गिनती दुबई के बड़े गोल्ड बिजनेसमैन में होती है। कारोबार के साथ वह दान और परोपकार में भी काफी आगे रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

2024 में 3000 कैदियों को घर भेजने का लक्ष्य

फिरोज मर्चेंट कैदियों को रिहा कर उन्हें फिर से नया जीवन शुरू करने का मौका देना चाहते हैं ताकि वे अच्छा इंसान बन सकें। इस साल 3000 कैदियों को स्वदेश भेजने का उनका लक्ष्य है।

Image Credits: social media