Hindi

1 सितंबर से होने जा रहे ये 8 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

Hindi

1- फ्री में Aadhaar अपडेट करने का आखिरी मौका

आधार को फ्री में अपडेट करने का अब आपके पास आखिरी मौका है। UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी डेट 14 सितंबर,2023 तय की है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2- 2000 के नोट बदलने की लास्ट डेट

अगर आपके पास अब भी गुलाबी वाले 2,000 रुपए के नोट हैं, तो इन्हें फटाफट बदल लें। RBI ने 2 हजार के नोट बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर तय की है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

3- Aadhaar-PAN लिंक

अगर आपने भी अब तक Aadhaar को PAN से लिंक नहीं कराया है तो फौरन करा लें। 30 सितंबर के बाद आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

4- डीमैट खाते का नॉमिनेशन

अगर आपने भी अब तक अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन प्रॉसेस पूरी नहीं की है तो फटाफट कर लें। 30 सितंबर के बाद सेबी बिना नॉमिनेशन वाले खातों को डिएक्टिवेट कर देगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

5- SBI की वी-केयर स्कीम में निवेश का आखिरी मौका

SBI की वी-केयर स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है। बता दें कि ये स्कीम सिर्फ सीनियर सिटीजंस के लिए ही है।

Image credits: SBI
Hindi

6- क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव

Axis बैंक के Magnus क्रेडिट कार्ड में 1 सितंबर से कुछ ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को स्पेशल छूट का लाभ नहीं मिलेगा। नए ग्राहकों को एनुअल फीस 12,500 रुपए+ GST देना होगा।

Image credits: Axis Bank
Hindi

7- LPG सिलेंडर के दाम

ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में 1 सितंबर को इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

8- CNG-PNG की कीमत

LPG के अलावा हर महीने की 1 तारीख को तेल कंपनियां सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। इस बार भी 1 सितंबर को इसमें बदलाव हो सकता है।

Image Credits: Wikipedia