Hindi

सूर्य से 15 करोड़ KM दूर है पृथ्वी, जानें बाकी ग्रहों की सूरज से दूरी

Hindi

सूर्य के सबसे नजदीक बुध

सूर्य से बुध की दूरी 576 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सूर्य से दूसरे नंबर पर शुक्र ग्रह

सूर्य से शुक्र की दूरी 10 करोड़ 82 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सूर्य से तीसरे नंबर पर हमारी पृथ्वी

सूर्य से पृथ्वी की दूरी 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर (करीब 15 करोड़ KM) है।

Image credits: freepik
Hindi

सूर्य से चौथे नंबर पर मंगल ग्रह

सूर्य से मंगल की दूरी 22 करोड़ 79 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सूर्य से पांचवे नंबर पर बृहस्पति

सूर्य से इनकी दूरी 77 करोड़ 83 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सूर्य से छठे नंबर पर शनि

सूर्य से शनि की दूरी करीब 142.70 करोड़ किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सूर्य से सातवें नंबर पर अरुण यानी यूरेनस

सूर्य से यूरेनस की दूरी 287.96 किलोमीटर है।

Image credits: freepik
Hindi

सूर्य से आठवें नंबर पर वरुण

सूर्य से नेपच्यून की दूरी करीब 449.03 किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले डायबिटीज मरीज ध्यान दें...

Bank Holiday in September: जानें सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

G20 : इतनी महंगी ड्रेस पहनती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की वाइफ

Aditya L1 : जानें कितने फ्यूल में सूर्य पर पहुंच सकता है अंतरिक्ष यान?