Business News

सूर्य से 15 करोड़ KM दूर है पृथ्वी, जानें बाकी ग्रहों की सूरज से दूरी

Image credits: Wikipedia

सूर्य के सबसे नजदीक बुध

सूर्य से बुध की दूरी 576 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

सूर्य से दूसरे नंबर पर शुक्र ग्रह

सूर्य से शुक्र की दूरी 10 करोड़ 82 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

सूर्य से तीसरे नंबर पर हमारी पृथ्वी

सूर्य से पृथ्वी की दूरी 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर (करीब 15 करोड़ KM) है।

Image credits: freepik

सूर्य से चौथे नंबर पर मंगल ग्रह

सूर्य से मंगल की दूरी 22 करोड़ 79 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

सूर्य से पांचवे नंबर पर बृहस्पति

सूर्य से इनकी दूरी 77 करोड़ 83 लाख किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

सूर्य से छठे नंबर पर शनि

सूर्य से शनि की दूरी करीब 142.70 करोड़ किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

सूर्य से सातवें नंबर पर अरुण यानी यूरेनस

सूर्य से यूरेनस की दूरी 287.96 किलोमीटर है।

Image credits: freepik

सूर्य से आठवें नंबर पर वरुण

सूर्य से नेपच्यून की दूरी करीब 449.03 किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia