G20 : इतनी महंगी ड्रेस पहनती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की वाइफ
Business News Aug 31 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी जिल बाइडेन (Jill Biden) भी आ रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जिल बाइडेन की लाइफस्टाइल
जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन अपने कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर शानदार आउटफिट्स में देखा जाता है। उनके ड्रेस की कीमत काफी ज्यादा होती है।
Image credits: Getty
Hindi
जिल बाइडेन की ड्रेस की कीमत
नवंबर 2020 में जो बाइडेन की विक्ट्री स्पीच के दौरान जिल बाइडेन नेवी ब्लू कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। द इन साइडर के अनुसार, उसकी कीमत 4.70 रुपए से ज्यादा थी।
Image credits: Getty
Hindi
इतना महंगा ड्रेस पहनती हैं जिल बाइडेन
इंटरटेनमेंट टुनाइट की एक खबर के मुताबिक, 2021 में जिल बाइडेन ने फैशन डिजाइनर Jonathan Cohen की डिजाइन ड्रेस पहनी, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए थी।
Image credits: Getty
Hindi
कितना खास होता है जिल बाइडेन की ड्रेस
2021 में जिल बाइडेन ने न्यूयार्क डिजाइनर की जो ड्रेस पहनती उसमें 2,295 डॉलर यानी करीब 1.89 लाख की ड्रेस और 3,895 डॉलर यानी करीब 3.22 लाख का कोट शामिल था।
Image credits: Getty
Hindi
कब-कब महंगी ड्रेस पहनती हैं जिल बाइडेन?
Jill Biden सिर्फ खास मौके पर ही नहीं बल्कि अक्सर ऐसी ड्रेसेस पहनती रहती हैं। उनके पास कपड़ों का शानदार कलेक्शन है। उनका मास्क भी काफी महंगा होता है।
Image credits: Getty
Hindi
जिल बाइडेन क्या करती हैं
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइजेन एक टीचर हैं। उनके पास चार डिग्रियां हैं। जिल राष्ट्रपति जो बाइडेन की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी नीलिया की मौत कार एक्सीडेंट में हो गई थी।
Image credits: Getty
Hindi
दिल्ली में कहां ठहरेंगे US प्रेसीडेंट
अमेरकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के ITC मौर्य होटल में ठहरेंगे। इस होटल के सैंकड़ों कमरे बुक हो चुके हैं। पूरा होटल सुरक्षा के घेरे में रखा गया है।