Hindi

काजोल ने पति संग मिल खरीदी 50 Cr की संपत्ति, जानें क्या है प्लानिंग

Hindi

काजोल ने ओशिवारा स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदी प्रॉपर्टी

काजोल ने मुंबई के ओशिवारा स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है। काजोल ने ये प्रॉपर्टी वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स से हाल ही में खरीदी है।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

काजोल इस बिल्डिंग में बना सकती हैं नया ऑफिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है वो कमर्शियल है। कहा जा रहा है कि काजोल यहां अपना नया ऑफिस बनाने की प्लानिंग कर रही हैं।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

2100 वर्गफीट में है काजोल की ये नई प्रॉपर्टी

काजोल की ये प्रॉपर्टी 2,100 वर्ग फीट में है। प्रॉपस्टैक के मुताबिक, डील 28 जुलाई को हुई। इस प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए काजोल ने 45.84 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी दी है।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

काजोल ने 7.64 करोड़ में खरीदी है ये संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंधेरी सब-अर्बन इलाके में स्थित इस ऑफिस प्रॉपर्टी के लिए काजोल ने 7.64 करोड़ रुपये चुकाए हैं। उनकी ये प्रॉपर्टी बिल्डिंग के 8th फ्लोर पर है।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

अजय देवगन ने भी इसी बिल्डिंग में खरीदी 45 करोड़ की प्रॉपर्टी

बता दें कि जुलाई, 2023 में काजोल के पति और बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी इसी बिल्डिंग में 45 करोड़ रुपये में 5 फ्लैट खरीदे हैं।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

लोटस ग्रैंड्योर के बगल में है काजोल की ये प्रॉपर्टी

काजोल ने जिस सिग्नेचर बिल्डिंग में प्रॉपर्टी खरीदी है, वो लोटस ग्रैंड्योर के बगल में स्थित है। इसमें कई बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के ऑफिस भी हैं।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

काजोल ने जुहू की अनन्या बिल्डिंग में भी खरीदा है अपार्टमेंट

इस प्रॉपर्टी के पहले काजोल ने जुहू की अनन्या बिल्डिंग में 11.95 करोड़ रुपये में 2 अपार्टमेंट खरीदे थे। ये बिल्डिंग उनके जुहू वाले बंगले 'शिव शक्ति' से थोड़ी दूरी पर ही है।

Image credits: Instagram/Kajol
Hindi

बेटी न्यासा और बेटे युग के पेरेंट्स हैं काजोल-अजय

बता दें कि काजोल ने फरवरी, 2019 में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से शादी की। कपल के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग हैं।

Image credits: Instagram/Kajol

Chandrayaan-3: चांद पर मिले अब तक के 9 सबसे बड़े 'खजाने'

रक्षाबंधन पर महंगा हुआ सोना, बहन को गिफ्ट देने से पहले देखें आज का भाव

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,मोदी सरकार ने दिया रक्षाबंधन गिफ्ट

जानें 8 प्रमुख शहरों में सिलेंडर के नए दाम, कहां कितना सस्ता हुआ LPG