Hindi

कितना है ISRO के सूर्य मिशन Aditya L1 का बजट, जानें कैसे पड़ा इसका नाम

Hindi

जानें कब लॉन्च होगा Aditya L1 मिशन?

Aditya L1 भारत का पहला सौर मिशन है। इसे 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या है Aditya L1 मिशन का मकसद?

Aditya L1 मिशन का मकसद सूरज की सबसे बाहरी परत का ऑब्जर्वेशन करना है। Aditya L1 पृथ्वी से 15 लाख KM दूर लैंगरेज प्वाइंट तक जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है लैंगरेज प्वाइंट जहां तक जाएगा Aditya L1

लैंगरेज प्वाइंट अंतरिक्ष में स्थित वो जगह है, जहां सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण लगभग बराबर हो जाता है। ऐसे में Aditya L1 इसी प्वाइंट पर जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

आखिर किसके नाम पर है लैंगरेज प्वाइंट?

Aditya L1 मिशन में L का मतलब लैंगरेज प्वाइंट से है। इतालवी-फ्रांसीसी गणितज्ञ जोसेफ लुई लैंगरेज के नाम पर अंतरिक्ष में कुछ प्वाइंट्स के नाम इसी पर रखे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर आदित्य L1 ही क्यों पड़ा इस मिशन का नाम?

वहीं, इस मिशन में आदित्य का मतलब सूर्य से है। सूर्य का एक नाम आदित्य भी है। ऐसे में सूर्य के लिए भारत के पहले मिशन का नाम Aditya L1 पड़ा

Image credits: Getty
Hindi

कितना है Aditya L1 मिशन का बजट?

बता दें कि Aditya L1 मिशन का बजट करीब 400 करोड़ रुपए है। इस मिशन के जरिए आदित्य L1 लैंगरेज प्वाइंट से सूर्य की स्टडी करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या पता लगाएगा आदित्य L1?

इसरो के मुताबिक, इस मिशन में आदित्य L1 ये पता लगाएगा कि सूर्य की बाहरी सतह का तापमान 10 लाख डिग्री तक कैसे पहुंच सकता है। जबकि सूर्य की सतह का तापमान 6 हजार डिग्री तक होता है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें किस रॉकेट से छोड़ा जाएगा आदित्य L1

आदित्य L1 को ISRO के पीएसएलवी एक्सएल (PSLV-XL) रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में इसे पृथ्वी के लोअर आर्बिट में रखा जाएगा। बाद में इसे लैंगरेज प्वाइंट की ओर ले जाया जाएगा।

Image credits: Getty

काजोल ने पति संग मिल खरीदी 50 Cr की संपत्ति, जानें क्या है प्लानिंग

Chandrayaan-3: चांद पर मिले अब तक के 9 सबसे बड़े 'खजाने'

रक्षाबंधन पर महंगा हुआ सोना, बहन को गिफ्ट देने से पहले देखें आज का भाव

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,मोदी सरकार ने दिया रक्षाबंधन गिफ्ट