Aadhaar Card पर आपका नाम, पता, जन्मतिथि, ऊंगलियों के निशान, फोटो जैसी अहम जानकारियां दी होती हैं। ऐसे में डेटा लीक होने का डर तो बना रहता है लेकिन गलतियां करने पर।
अगर आप अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर लेते हैं तो अपनी पर्सनल जानकारियां सेफ रख सकते हैं। आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं।
बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक से बायोमेट्रिक्स डेटा जैसे- फिंगर प्रिंट्स, आइरिस स्कैन को मजबूत बना सकते है। इससे आप जब तक डेटा को अनलॉक नहीं करते हैं, तब तक कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
आधार का बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'My Aadhaar' पर क्लिक करें।
सेकेंड स्टेप में Aadhaar Services को सेलेक्ट करें और Secure Your Biometrics पर क्लिक करें।
अब Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक कर 12 डिजिट का यूनिक आधार नंबर भरें। आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे भरकर लॉगिन करें।
अब 'Lock/Unlock Biometrics' पर क्लिक कर कंफर्म करें। आपकी बायोमीट्रिक डिटेल्स लॉक हो जाएंगी। अगली बार आधार बायोमेट्रिक डिटेल्स यूज करने के लिए इसे अनलॉक करना होगा।
सार्वजनिक कंप्यूटर, दूसरे के लैपटॉप में आधार को डाउनलोड करें तो उसे हटाना न भूलें। ऐसे में फ्रॉड का रिस्क बढ़ जाता है। अपने पर्सनल कंप्यूटर,लैपटॉप,मोबाइल पर ही आधार डाउनलोड करें।
आधार कार्ड सिर्फ और सिर्फ UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ही जनरेट करना चाहिए। आधार की ओटीपी भी किसी के साथ शेयर न करें।