Hindi

होली पर शराब पीना है तो जान लीजिए नियम, वरना पुलिस उतार देगी नशा

Hindi

होली की पार्टी में छलकाएं जाम तो जान लें नियम

होली की मस्ती और हुड़दंग में जबरदस्त जशन् मनाया जाता है। इस मौके पर पार्टी की जाती हैं। जिसमें जाम भी छलकते हैं। ऐसी होली पार्टी करने से पहले शराब से जुड़े नियम जान लेना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

दिल्ली में घर में कितनी शराब रख सकते हैं

इंडियन वाइन एकेडमी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 25 साल से ज्यादा उम्र वाले 9 लीटर व्हिस्की, रम या वोदका और 18 लीटर तक वाइन या बीयर घर में रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

यूपी में घर में कितनी शराब रख सकते हैं

उत्तर प्रदेश में 4.5 लीटर यानी 6 बोतल विदेशी शराब, 12 केन बीयर और 1 लीटर देशी शराब घर में बिना रसीद रख सकते हैं। पाउच में पांच पौवे यानी 200 मिलीलीटर ही रख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पंजाब में शराब रखने की लिमिट

पंजाब में लोग घर में देशी या विदेशी शराब की सिर्फ दो बोतल ही रख सकते हैं। यहां होली पार्टी में इससे ज्यादा शराब स्टोर करने के लिए हर साल 1,000 रु. देकर लाइसेंस लेना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

हरियाणा में कितनी शराब रख सकते हैं

हरियाणा में नियम अनुसार, देशी शराब की 6 और विदेशी शराब की 18 बोतल घर में रख सकते हैं। इससे ज्यादा की शराब स्टोर करने के लिए 200 रुपए महीने की फीस देकर लाइसेंस लेना पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

हिमाचल में शराब स्टोर करने का नियम

पहाड़ी राज्यों में घर में अल्कोहल रखने का अलग नियम है। हिमाचल प्रदेश में घर में 36 बोतल व्हिस्की और 48 बोतल बीयर रख सकते हैं। इससे ज्यादा शराब क लिए L-50 लाइसेंस लेना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

उत्तराखंड में शराब रखने का नियम

उत्तराखंड में 12,000 रुपए की सालाना लाइसेंस फीस और कुछ शर्तों से घर में किसी समय 9 लीटर भारतीय निर्मित विदेशी शराब, 18 लीटर विदेशी शराब और 15.6 लीटर बीयर स्टोर कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भारत में शराब पीने की उम्र कितनी है

हर राज्य में शराब पीने की न्यूनतम उम्र अलग-अलग है। ज्यादातर में 21 या 25 साल है। कुछ राज्यों में 18 साल भी है। इनमें गोवा, हिमाचल, राजस्थान, सिक्किम, कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शराब ज्यादा रखने पर क्या सजा होगी

घर में शराब रखने के नियम का उल्लंघन करने पर अलग-अलग राज्यों में सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं। गोवा में इसकी कड़ी सजा है। 10 साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकता है।

Image credits: Getty

Top Losers: इन 10 शेयरों में भारी गिरावट, डुबोई निवेशकों की गाढ़ी कमाई

खुशखबरी ! होली से पहले सोना खरीदना सस्ता, जानें आज लेटेस्ट गोल्ड रेट

चाहिए लोन पर खराब है CIBIL तो ऐसे करें बेहतर, जानें 10 आसान TIPS

क्या आपका पासपोर्ट भी हो रहा एक्सपायर, जानें घर बैठे कैसे करें Renew