सबसे पहले पासपोर्ट सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं।
अगर आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। वहीं पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें।
नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट रिन्यू पर क्लिक करें।
अब अल्टरनेटिव वन पर क्लिक करें और अपना पासपोर्ट नंबर, बर्थ डेट भरने के बाद सबमिट करें।
अब एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के लिए मांगी गई सभी जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को भरें।
अब फॉर्म को जमा करके पासपोर्ट रिन्यू चार्ज का पेमेंट करें और अपने लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल बुक करें।
इसके लिए वैलिड पासपोर्ट की फोटोकॉपी, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, ID प्रूफ (आधार/DL/वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि) देना होगा।
Steve Jobs का वो हुनर जिससे जलते थे बिल गेट्स, खुद बताया क्यों
4 महीने का बच्चा बना 15,00,000 शेयर का मालिक, कीमत- 240 Cr, जानें कौन
कितनी कीमती है चुनावी स्याही की एक बूंद, जानें 10 ml का दाम
बिना गारंटी पाएं 10 लाख तक लोन, जानें कहां मिल रहा और क्या है प्रॉसेस?