Steve Jobs का वो हुनर जिससे जलते थे बिल गेट्स, खुद बताया क्यों
Business News Mar 18 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
अपनी स्पीच से मंत्रमुग्ध कर देते थे स्टीव जॉब्स
Apple को-फाउंडर और पूर्व सीईओ Steve Jobs भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग गजब है। टेक्नोलॉजी पर बोलने में उन्हें महारत हासिल थी, अपनी स्पीच से मंत्रमुग्ध कर देते।
Image credits: Wikipedia
Hindi
स्टीव जॉब्स की इस खूबी को नहीं सीख पाए बिल गेट्स
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, Bill Gates ने एक पॉडकास्ट में बताया कि किसी भी मंच पर स्टीव जॉब्स की सहजता की काबिलियत से जलते थे। चाहते थे कि जॉब्स की खूबी उनमें आ जाए।
Image credits: Getty
Hindi
गजब था स्टीव जॉब्स का हुनर
पॉडकास्ट में बिल गेट्स ने बताया, 'स्टीव जॉब्स काफी नेचुरल थे। उन्हें रिहर्सल करते देखना मजेदार होता था। मंच पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचते थे और ऐसे बोलते थे, जैसे वहीं सोच रहे हैं'
Image credits: Getty
Hindi
स्टीव जॉब्स पहले ही करते थे बोलने की तैयारी
स्टीव जॉब्स पर लिखी बुक 'Becoming Steve Jobs' में ब्रेंट श्लेंडर और रिक टेटजेली ने लिखा कि 'ऐपल पूर्व CEO बहुत ही सावधानी से महीनों पहले ही किसी इवेंट की तैयारी में जुट जाते थे।'
Image credits: X Twitter
Hindi
Steve Job क्या-क्या तैयारी करते थे
ब्रेंट श्लेंडर ने एक बार Apple पूर्व CEO जॉब्स को किसी इवेंट की तैयारी करते देखा, वह कैसे बात करेंगे, कैसे चलेंगे और किस तरह सवालों का जवाब देंगे, हर चीज की परफेक्ट तैयारी करते थे।
Image credits: Getty
Hindi
स्टीव जॉब्स के टैलेंट का कायल था- बिल गेट्स
बिल गेट्स ने बताया कि जॉब्स के साथ उन्होंने कई बार मंच संभाला। 'हम ईमेल और स्प्रेडशीट की इंपॉर्टेंस समझाना चाहते थे ताकि लोगों का जीवन बदले लेकिन मैं जॉब्स की तरह नहीं कर पाता था।'
Image credits: X Twitter
Hindi
मैं स्टीव जॉब्स की तरह बोलना चाहता हूं-बिल गेट्स
पॉडकास्ट में बिल गेट्स ने कहा कि 'मैं आज भी हमेशा कोशिश करता हूं कि स्टीव जॉब्स की तरह अपनी बात दमदार तरीके से लोगों के बीच रख सकूं और उनके जैसा बोलकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर सकूं।'