Hindi

4 महीने का बच्चा बना 15,00,000 शेयर का मालिक, कीमत- 240 Cr, जानें कौन

Hindi

एकाग्र रोहन मूर्ति कौन हैं

4 महीने की उम्र में अरबपति बनने वाले एकाग्र रोहन मूर्ति नारायण मूर्ति ने पोते हैं। दादा ने उन्हें 240 करोड़ के 15 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं, जो कंपनी में 0.04% हिस्सेदारी है।

Image credits: Social media
Hindi

इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी

पोते एकाग्र रोहन को शेयर्स गिफ्ट करने के बाद इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी अब 0.40% से घटकर 0.36% रह गई है। एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है।

Image credits: fortune
Hindi

एकाग्र रोहन मूर्ति के पैरेंट्स कौन हैं

करीब 4 महीने पहले 10 नवंबर, 2023 को नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन पैरेंट्स बने थे। तब नारायण मूर्ति ने संस्कृत के शब्द एकाग्र पर पोते का नाम रखा।

Image credits: social media
Hindi

नारायण मूर्ति की दो नातिन भी

एकाग्र से पहले इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की दो नातिन भी हैं।जिनका नाम कृष्णा सुनक, अनुष्का सुनक है। दोनों ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की बेटी हैं

Image credits: Getty
Hindi

नारायण मूर्ति के बेटे क्या करते हैं

नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से PhD किया है। उनकी उम्र 40 साल है। रोहन मूर्ति एक सॉफ्टवेयर फर्म के मालिक हैं, जो डेटा प्रोसेसिंग का काम करती है।

Image credits: Social media
Hindi

इंफोसिस की शुरुआत

इंफोसिस की शुरुआत 1981 में 250 डॉलर में की गई थी। आज यह देश की सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक है। नारायण मूर्ति इसके को-फाउंडर हैं और उन्हें इसमें पत्नी सुधा मूर्ति की मदद मिली।

Image credits: Getty
Hindi

नारायण मूर्ति कब रिटायर हुए

नारायण मूर्ति इंफोसिस में 1981 से 2002 तक CEO रहे। 2002 से 2006 तक बोर्ड चेयरमैन रहे। अगस्त 2011 में रिटायर हो गए। हालांकि, 2013 में एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बनकर कंपनी में वापसी की।

Image Credits: Social media