हर शेयर पर 410 रु का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, जानें कितना रहा Profit
Business News May 10 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया ने जारी किए तिमाही नतीजे
इन दिनों कई बड़ी कंपनियां चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसी क्रम में फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया ने भी चौथी तिमाही में मोटा मुनाफा कमाया है।
Image credits: depositphotos
Hindi
Abbott India हर शेयर पर देगी 410 रुपए का डिविडेंड
Abbott India ने निवेशकों को हर एक शेयर पर 410 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा लाभांश है।
Image credits: freepik
Hindi
Abbott India दे रही सालभर के मुनाफे का 73% डिविडेंड
बता दें कि Abbott India अपने पूरे एक साल के मुनाफे का करीब 73 प्रतिशत डिविडेंड निवेशकों में बांटने जा रही है।
Image credits: Getty
Hindi
पहले भी निवेशकों को बंपर डिविडेंड देती रही Abbott India
इससे पहले Abbott India ने 2020 मे भी अपने मुनाफे का 90 प्रतिशत हिस्सा शेयरहोल्डर्स में बांटा था। वहीं, 2021 में कंपनी ने प्रॉफिट का 85% डिविडेंड दे दिया था।
Image credits: Getty
Hindi
जानें Abbott India ने कब-किब दिया कितना Dividend
2021 और 2022 में Abbott India ने निवेशकों को 275-275 रुपए डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में 325 रुपए प्रति शेयर और अब 2024 में 410 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है।
Image credits: freepik
Hindi
24 प्रतिशत बढ़ा Abbott India का मुनाफा
बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एबॉट इंडिया का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
Image credits: Getty
Hindi
Abbott India के रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एबॉट इंडिया का रेवेन्यू भी 7.1 प्रतिशत बढ़कर अब 1439 करोड़ रुपए हो गया है।
Image credits: freepik
Hindi
नतीजों के बाद Abbott India के शेयर में तूफानी तेजी
शानदार नतीजों के बाद Abbott India के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है। शेयर 3.18% तेजी के साथ 26,375 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।