Hindi

Reliance में मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलरी लेता है ये शख्स,गजब है रुतबा

Hindi

रिलायंस में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला शख्स कौन?

भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की दौलत के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कंपनी में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला शख्स कौन है?

Image credits: Getty
Hindi

रिलायंस में सबसे ज्यादा सैलरी निखिल मेसवानी की

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस में सबसे ज्यादा सैलरी निखिल मेसवानी को मिलती है। निखिल मुकेश अंबानी के सबसे करीबी साथियों में से एक हैं।

Image credits: Reliance
Hindi

जानें रिलायंस में सालाना कितना वेतन पाते हैं निखिल मेसवानी

निखिल मेसवानी को सालाना करीब 24-25 करोड़ रुपए वेतन मिलता है। उनका वेतन रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा, यहां तक कि मुकेश अंबानी से भी अधिक है। 

Image credits: Getty
Hindi

रिलायंस की ग्रोथ में निखिल मेसवानी के पिता का बड़ा हाथ

दरअसल, निखिल मेसवानी के पिता रसिकलाल मेसवानी रिलायंस के फाउंडर धीरुभाई अंबानी की बड़ी बहन त्रिलोचना बेने के बेटे थे। रिलायंस की ग्रोथ में रसिकलाल का बड़ा हाथ है।

Image credits: Getty
Hindi

निखिल ने रिलायंस में बतौर प्रोजेक्ट ऑफिसर शुरु किया कॅरियर

रसिकलाल के बेटे निखिल मेसवानी ने रिलायंस में बतौर प्रोजेक्ट ऑफिसर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उनका फोकस कंपनी की पेट्रोकेमिकल्स डिवीजन पर ज्यादा रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

1986 में पहली बार रिलायंस से जुड़े निखिल मेसवानी

निखिल मेसवानी 1986 में पहली बार रिलायंस से जुड़े। इसके बाद 1988 में उन्हें कंपनी के बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ ही फुल टाइम डायरेक्टर का पद भी मिला।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कोविड के पहले कितना था मुकेश अंबानी का वेतन

रिलायंस की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड के पहले मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपए था। यानी निखिल मेसवानी की सैलरी उनसे कहीं ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

रिलायंस में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सैलरी PMS प्रसाद की

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सैलरी पीएमएस प्रसाद की है। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें सालाना करीब 13.5 करोड़ रुपए वेतन मिलता है।

Image credits: Reliance

शेयर मार्केट गिरने पर भी नहीं होगा लॉस, 7 बातों का रखें ध्यान

इन 7 डिफेंस शेयर में पैसा लगाकर भूल जाएं, एक ने दिया 360% रिटर्न

अक्षय तृतीया पर खरीदें सिर्फ 1 रुपए में खरा सोना, जानें कहां

अक्षय तृतीया पर नहीं खाएंगे धोखा, सोना लेते समय 7 बातों का रखें ध्यान