Shreyas Talpade : कभी सैंडविच खरीदने के नहीं थे पैसे, आज इतनी नेटवर्थ
Business News Dec 15 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक
अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम 3’ की शुटिंग करते हुए एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
श्रेयस तलपड़े की तबीयत अब कैसी है
एंजियोप्लास्टी के बाद श्रेयस तलपड़े की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी उम्र 47 साल है और अपने मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग ही मुकाम बनाया है।
Image credits: X Twitter
Hindi
कभी सैंडविच तक खरीदने के पैसे नहीं थे
श्रेयस तलपड़े की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास बस का किराया भरने और एक सैंडविच खरीदने के भी पैसे नहीं थे, आज उनकी कमाई करोड़ों में हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े के पास कितना पैसा है
एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर श्रेयस तलपड़े बिजनसमैन भी हैं। 2021 में Nine Rasa के नाम से ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बनाया था। आज उनकी नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपए है।
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े के पास कितनी प्रॉपर्टी है
श्रेयस तलपड़े एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ चार्ज करते हैं। विज्ञान से अच्छा पैसा कमाते हैं। मुंबई के ओशिवारा में 4000 स्क्वायर फीट का आलीशान बंगला और वॉलडोर्फ बिल्डिंग में 2 फ्लैट हैं
Image credits: X Twitter
Hindi
श्रेयस तलपड़े के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं
कभी बस का किराया न दे पाने वाले श्रेयस तलपड़े के पास आज एक से बढ़कर लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज, होंडा अकॉर्ड, ऑडी क्यू7 और ऑडी A8L जैसी कारें हैं।
Image credits: instagram
Hindi
श्रेयस तलपड़े का करियर
श्रेयस तलपड़े के करियर की शुरुआत मराठी टीवी से हुई। फिल्म ‘इकबाल’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ की हिंदी डबिंद श्रेयस तलपड़े ने ही की है।