गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 52 वीक हाई लेवल पर पहुंचा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब कंपनी हिंडनबर्ग रिपोर्ट से रिकवर हो चुकी है।
अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises का शेयर 1 महीने में 12% का रिटर्न दिया है। अब शेयर 3,384.95 रुपए पर पहुंच गया है। इसे लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है।
अडानी एंटरप्राइजेज शेयरों में तेजीके बाद मार्केट कैप 3,92,473.89 करोड़ से पार चला गया है। 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर कम हुआ।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप शेयरों में हेलफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के बाद गौतम अडानी टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी संपत्ति 37.7 अरब डॉलर से नीचे आ गई थी।
ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म कैंटर फिट्जगेराल्ड ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में ग्रोथ का अनुमान जताया है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 4,338 रुपए दिया है।
कैंटर ने कहा कि भारत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। भारतीय मार्केट में जोरदार तरीके से निवेश हो रहा है। इसका असर अडानी एंटरप्राइजेज पर पॉजिटिव पड़ने वाला है। इसे लेकर अच्छे संकेत हैं।
गौतम अडानी ग्रुप पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी बाद कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। उनकी संपत्ति 109 बिलियन डॉलर पहुंच गई, जो मुकेश अंबानी (114 बिलियन डॉलर) से कुछ पीछे हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।