नहीं थम रही Adani के शेयरों की तेजी, जानें अब किस भाव पर मिल रहे Share
Business News Dec 07 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
अडानी टोटल (Adani Total Gas)
अडानी टोटल का शेयर 19.99 फीसदी या 175.45 रुपये की बढ़त के साथ 1053.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 4,000 रुपये है।
Image credits: freepik
Hindi
अडानी ग्रीन (Adani Green Energy)
अडानी ग्रीन का शेयर आज 15.94% या 214.95 रुपये की बढ़त के साथ 1563.45 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2185 रुपये है।
Image credits: Getty
Hindi
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions)
अडानी एनर्जी का शेयर आज 7.37% या 79.90 रुपये की तेजी के साथ 1164.30 रुपये पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक हाई लेवल 2807.95 रुपये है।
Image credits: Getty
Hindi
अडानी पावर (Adani Power)
अडानी पावर का शेयर बुधवार को 4.14% या 22.30 रुपये की बढ़त के साथ 560.45 रुपये पर बंद हुआ। 6 दिसंबर को इसने 589.45 रुपये का नया 52 वीक हाई बनाया है।
Image credits: Getty
Hindi
अडानी विल्मर (Adani Wilmar)
अडानी विल्मर का शेयर 4.12% या 15.70 रुपये की तेजी के साथ 396.35 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 666 रुपये है।
Image credits: freepik
Hindi
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)
अडानी पोर्ट्स का शेयर बुधवार को 0.48% या 4.85 रुपये की बढ़त के साथ 1017.95 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई लेवल 1082.50 रुपये है।
Image credits: freepik
Hindi
एनडीटीवी (New Delhi Television Ltd)
अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी का शेयर बुधवार को 7.22% यानी 19.25 रुपए की तेजी के साथ 285.90 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई लेवल 419.20 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार को मुनाफावसूली हावी रही। 2.55%या 75.40 रुपये की गिरावट के साथ 2883.95 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई 4190 रुपये है।