Hindi

महिलाओं को बनना है अमीर तो जानें कहां से शुरू करें निवेश

Hindi

महिलाओं में अच्छे निवेशक के गुण

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक सफल निवेशक बनने के लिए अनुशासन, धैर्य, एकाग्रता और मेहनत आवश्यक होता है। ज्यादातर महिलाओं में ये गुण पाए जाते हैं, इसलिए वे अच्छी निवेशक बन सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं को निवेश की जरूरत क्यों

परिवार में कभी भी इमरजेंसी आ सकती हैं, इसलिए महिलाओं का फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना जरूरी है। पैसे कमाने के साथ इनवेस्टमेंट उनकी लाइफ और फैमिली का फ्यूचर बेहतर बना सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाएं आय-खर्च का बजट बनाएं

महिलाओं को हर महीने आय-खर्चों का बजट तय करना चाहिए। छोटी-छोटी चीजों से शुरुआत करें। बैंक में पैसा जमा करना-निकालना सीखें। पासबुक, लॉकर, ATM का इस्तेमाल करनी सीखें।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक और फाइनेंशियल जानकारियां रखें

महिलाओं को बैंक और निवेश से जुड़े हर ट्रांजैक्शन खुद करने की कोशिश करनी चाहिए। अपने परिवार के लिए इंश्योरेंस और कुछ नया पता चलने पर उसकी जानकारी रखनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

बचत के साथ निवेश पर ध्यान

महिलाएं अक्सर बचत पर ही ध्यान लगाती हैं। उन्हें निवेश को समझने की भी जरूरत है। महंगाई के चलते समय के साथ पैसों का मूल्य कम हो जाता है, ऐसे में निवेश से ज्यादा रिटर्न बनाना जरूरी है

Image credits: Getty
Hindi

महिलाओं कहां करें निवेश

बैंक और पोस्ट ऑफिस में निवेश अच्छा विकल्प हो सकता है। इनमें रिटर्न कम मिलता है लेकिन जोखिम बिल्कुल जीरो होता है, जो उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्ड-रियल एस्टेट में निवेश

महिलाओं के लिए एक्सपर्ट्स गोल्ड और रियल एस्टेट भी अच्छा निवेश मानते हैं। हालांकि, रियल एस्टेट में रिटर्न आने में काफी समय लग जाता है लेकिन दोनों निवेश अच्छे, हाई रिटर्न दे सकते हैं

Image credits: freepik
Hindi

म्युचुअल फंड और SIP

महिलाएं म्यूचुअल फंड और SIP में भी निवेश कर सकती हैं। इक्विटी फंड में रिस्क और रिटर्न की संभावना ज्यादा है। SIP में मात्र 500 रुपए प्रति माह से शुरुआत कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नोट- किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

ये हैं भारत के सबसे दानी शख्स की बेटी, जानें कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर लोग, 1 ने तो हर दिन दान किए 5 Cr से ज्यादा

हमेशा भरी रहेगी आपकी जेब, नहीं होगी पैसों की कमी, बस करें ये काम

खुशखबरी! 1 हजार रु. सस्ता हुआ सोना, जानें आज 10 ग्राम गोल्ड की कीमत