एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक सफल निवेशक बनने के लिए अनुशासन, धैर्य, एकाग्रता और मेहनत आवश्यक होता है। ज्यादातर महिलाओं में ये गुण पाए जाते हैं, इसलिए वे अच्छी निवेशक बन सकती हैं।
परिवार में कभी भी इमरजेंसी आ सकती हैं, इसलिए महिलाओं का फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना जरूरी है। पैसे कमाने के साथ इनवेस्टमेंट उनकी लाइफ और फैमिली का फ्यूचर बेहतर बना सकती है।
महिलाओं को हर महीने आय-खर्चों का बजट तय करना चाहिए। छोटी-छोटी चीजों से शुरुआत करें। बैंक में पैसा जमा करना-निकालना सीखें। पासबुक, लॉकर, ATM का इस्तेमाल करनी सीखें।
महिलाओं को बैंक और निवेश से जुड़े हर ट्रांजैक्शन खुद करने की कोशिश करनी चाहिए। अपने परिवार के लिए इंश्योरेंस और कुछ नया पता चलने पर उसकी जानकारी रखनी चाहिए।
महिलाएं अक्सर बचत पर ही ध्यान लगाती हैं। उन्हें निवेश को समझने की भी जरूरत है। महंगाई के चलते समय के साथ पैसों का मूल्य कम हो जाता है, ऐसे में निवेश से ज्यादा रिटर्न बनाना जरूरी है
बैंक और पोस्ट ऑफिस में निवेश अच्छा विकल्प हो सकता है। इनमें रिटर्न कम मिलता है लेकिन जोखिम बिल्कुल जीरो होता है, जो उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
महिलाओं के लिए एक्सपर्ट्स गोल्ड और रियल एस्टेट भी अच्छा निवेश मानते हैं। हालांकि, रियल एस्टेट में रिटर्न आने में काफी समय लग जाता है लेकिन दोनों निवेश अच्छे, हाई रिटर्न दे सकते हैं
महिलाएं म्यूचुअल फंड और SIP में भी निवेश कर सकती हैं। इक्विटी फंड में रिस्क और रिटर्न की संभावना ज्यादा है। SIP में मात्र 500 रुपए प्रति माह से शुरुआत कर सकती हैं।