Hindi

अब सचिन की बेटी की तस्वीर से हुई छेड़छाड़, जानें क्या हुई हरकत?

Hindi

सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा की तस्वीर से हुई छेड़छाड़

रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद अब सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा की तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ हुई है।

Image credits: Social media
Hindi

सारा तेंडुलकर के साथ वायरल हुई शुभमन गिल की फोटो

सारा तेंडुलकर की कुछ फोटोज में हेरफेर कर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस फोटो में सारा क्रिकेटर शुभमन गिल संग नजर आ रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

लोग बोले- सारा तेंडुलकर शुभमन गिल को कर रहीं डेट

फोटो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि सारा तेंडुलकर क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ऑरिजिनिल फोटो में सारा के साथ उनके भाई अर्जुन तेंडुलकर

हालांकि, ऑरिजिनिल फोटो में सारा के साथ उनके भाई अर्जुन तेंडुलकर हैं। लेकिन किसी ने उनकी फोटो में छेड़छाड़ कर अर्जुन की जगह शुभमन को जोड़ दिया।

Image credits: Social media
Hindi

सारा तेंडुलकर ने भाई अर्जुन के 24वें बर्थडे पर शेयर की थी ये Photo

बता दें कि सारा तेंडुलकर ने अपने भाई अर्जुन के साथ ये तस्वीर उनके 24वें जन्मदिन पर खुद शेयर की थी।

Image credits: Social media
Hindi

किसी ने अर्जुन तेंडुलकर के चेहरे को शुभमन गिल के फेस से बदल दिया

लेकिन किसी ने अर्जुन तेंडुलकर के चेहरे को शुभमन गिल के फेस से बदल दिया और फोटो वायरल कर दी।

Image credits: Social media
Hindi

इस वजह से वायरल हो गई सारा-शुभमन की तस्वीर

चूंकि शुभमन गिल और सारा तेंडुलकर के अफेयर की चर्चाएं पहले से ही काफी हैं, इसलिए उनकी इस तस्वीर को वायरल होने में देर नहीं लगी।

Image credits: Social media
Hindi

क्या है Deepfake वीडियो?

बता दें कि Deepfake वीडियो में किसी रियल वीडियो में किसी और का चेहरा फिट कर दिया जाता है। इसे मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

AI की Deepfake टेक्नोलॉजी का हो रहा मिसयूज

AI की Deepfake टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर लोग फर्जी वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

Image credits: Social media

ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, 1 डोज में खरीद लेंगे 340 CAR

सिर्फ 1 मोबाइल नंबर से पूरे घर के लिए मंगाए PVC आधार, क्या है प्रॉसेस?

धनतेरस-दिवाली पर फ्री मिल रहा सोने का सिक्का, जानें कहां?

कौन है हर एक्ट्रेस की बांहों में दिखने वाला ये शख्स, क्यों हैं दिवानी?